ETV Bharat / state

गोली कांड से सहमा राइस मिलर का परिवार गांव से किया पलायन, 48 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

सुलतानपुर में राइस मिलर को गोली कांड से खौफजदा परिवार ने गांव से पलायन कर दिया है. राइस मिलर की पत्नी ने बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि उनका पुलिस ने भरोसा उठ रहा है.

खौफजदा राइस मिलर के परिवार ने गांव से किया पलायन
खौफजदा राइस मिलर के परिवार ने गांव से किया पलायन
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 6:19 PM IST

खौफजदा राइस मिलर के परिवार ने गांव से किया पलायन

सुलतानपुर: जिले में दो दिन पहले हुए गोलीकांड से खौफजदा पीड़ित परिवार गांव से पलायन कर गया है. राइस मिलर की पत्नी पुलिस अधीक्षक को सीएम योगी के नाम पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. राइस मिलर की पत्नी ने कहा कि उसका स्थानीय पुलिस से भरोसा उठ गया है. पति को गोली लगने के बावजूद भी पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है.

अखंड नगर थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर गांव निवासी राइस मिलर राम प्यारे जायसवाल की सोमवार की शाम को गोली मार दी गई थी. गोली कांड के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल राम प्यारे को जिला अस्पताल लाया गया. पीठ में गहरा जख्म होने के कारण गंभीर स्थिति में राइस मिलर राम प्यारे को लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया.

गोलीकांड में जख्मी राइस मिलर की पत्नी गीता देवी अपने बेटे धीरज जायसवाल के साथ बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां गीता ने सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौपते हुए न्याय की मांग की है. राइस मिलर की पत्नी गीता देवी का कहना है कि हम लोग गांव से पलायन कर गए हैं, गांव में बहुत ही खतरा है. हमें अंदेशा है कि हमारे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. 48 घंटे बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. हमारा पुलिस पर भरोसा कम होता जा रहा है. हम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हैं.

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि पीड़िता के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है.

खौफजदा राइस मिलर के परिवार ने गांव से किया पलायन

सुलतानपुर: जिले में दो दिन पहले हुए गोलीकांड से खौफजदा पीड़ित परिवार गांव से पलायन कर गया है. राइस मिलर की पत्नी पुलिस अधीक्षक को सीएम योगी के नाम पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. राइस मिलर की पत्नी ने कहा कि उसका स्थानीय पुलिस से भरोसा उठ गया है. पति को गोली लगने के बावजूद भी पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है.

अखंड नगर थाना क्षेत्र के पौधनरामपुर गांव निवासी राइस मिलर राम प्यारे जायसवाल की सोमवार की शाम को गोली मार दी गई थी. गोली कांड के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल राम प्यारे को जिला अस्पताल लाया गया. पीठ में गहरा जख्म होने के कारण गंभीर स्थिति में राइस मिलर राम प्यारे को लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए रेफर कर दिया गया.

गोलीकांड में जख्मी राइस मिलर की पत्नी गीता देवी अपने बेटे धीरज जायसवाल के साथ बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां गीता ने सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौपते हुए न्याय की मांग की है. राइस मिलर की पत्नी गीता देवी का कहना है कि हम लोग गांव से पलायन कर गए हैं, गांव में बहुत ही खतरा है. हमें अंदेशा है कि हमारे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. 48 घंटे बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. हमारा पुलिस पर भरोसा कम होता जा रहा है. हम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हैं.

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि पीड़िता के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Fatehpur News : डीजे बजाने को लेकर हुए गोलीकांड में मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: मां पर डोरे डालने पर खौला बेटे का खून, सिरफिरे प्रेमी के सीने में दाग दीं गोलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.