ETV Bharat / state

Watch Video: नशे में धुत सिपाही ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, घर में घुसने पर भड़के ग्रामीण - वलीपुर चौकी प्रभारी राकेश ओझा

सुलतानपुर में एक सिपाही ने नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. सिपाही की इस हरकत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सिपाही के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
दारू के नशे में सिपाही का हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 5:16 PM IST

दारू के नशे में सिपाही का हाई वोल्टेज ड्रामा

सुलतानपुर: जिले में एक सिपाही का कारनामा वर्दी धारियों को शर्मसार कर रहा है. मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत एक सिपाही लोगों के घरों में घुसने लगा. इसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गए और सिपाही को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. एसपी ने पीआरबी सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश सीओ को दिए हैं.

बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासिन गांव में रात लगभग साढ़े 9 बजे कुड़वार थाना के डायल 112 के सिपाही तरुण शराब के नशे में पहुंचे. आरोप है सिपाही घरों में घुसकर महिलाओं पुरुषों और बच्चों के वीडियो बनाने लगा, जिससे लोग आक्रोशित हो गए. तरुण सिपाही नशे में धुत बिना वर्दी के अर्धनग्न था. सिपाही की अश्लील वेशभूषा देखकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा व्याप्त हो गया. केवटली निवासी संतोष कुमार दुबे ने वलीपुर चौकी प्रभारी राकेश ओझा और कुड़वार थाना को सूचित किया. कुड़वार थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल और स्थानीय पुलिस सिपाही को लेकर गयी. इससे एक बड़ी घटना होते होते बची.

इसे भी पढ़े-पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब, बुधवार को होना है हाजिर

यह घटना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के आदेश दिए हैं. जांच बल्दीराय क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही के खिलाफ आवश्यक सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सिपाही पर नजर रखने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए गए हैं.


यह भी पढ़े-पूर्व सपा विधायक के बेटे को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, 4 साल पुराने मामले में दोषी करार

दारू के नशे में सिपाही का हाई वोल्टेज ड्रामा

सुलतानपुर: जिले में एक सिपाही का कारनामा वर्दी धारियों को शर्मसार कर रहा है. मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत एक सिपाही लोगों के घरों में घुसने लगा. इसके बाद ग्रामीण एकजुट हो गए और सिपाही को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. एसपी ने पीआरबी सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश सीओ को दिए हैं.

बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासिन गांव में रात लगभग साढ़े 9 बजे कुड़वार थाना के डायल 112 के सिपाही तरुण शराब के नशे में पहुंचे. आरोप है सिपाही घरों में घुसकर महिलाओं पुरुषों और बच्चों के वीडियो बनाने लगा, जिससे लोग आक्रोशित हो गए. तरुण सिपाही नशे में धुत बिना वर्दी के अर्धनग्न था. सिपाही की अश्लील वेशभूषा देखकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा व्याप्त हो गया. केवटली निवासी संतोष कुमार दुबे ने वलीपुर चौकी प्रभारी राकेश ओझा और कुड़वार थाना को सूचित किया. कुड़वार थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल और स्थानीय पुलिस सिपाही को लेकर गयी. इससे एक बड़ी घटना होते होते बची.

इसे भी पढ़े-पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब, बुधवार को होना है हाजिर

यह घटना पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के आदेश दिए हैं. जांच बल्दीराय क्षेत्राधिकारी कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही के खिलाफ आवश्यक सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सिपाही पर नजर रखने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए गए हैं.


यह भी पढ़े-पूर्व सपा विधायक के बेटे को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा, 4 साल पुराने मामले में दोषी करार

Last Updated : Aug 2, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.