ETV Bharat / state

सुलतानपुर: ग्रामीण इलाकों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, सुधरेगी सेहत - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में जिला महिला चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है.

सुलतानपुर
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 1:06 PM IST

सुलतानपुर: प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कही. संचारी रोग खासकर संक्रमण से फैलते हैं, इनके संरक्षण और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए.

मीडिया से बातचीत करते प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह.
  • प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है.
  • इससे डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सकेगी.
  • प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव में इन्हीं मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले डॉक्टरों को तैनाती के लिए भेजा जाएगा.
  • ऐसी रणनीति बनाई जा रही है, जिससे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके.

सुलतानपुर के लिए विशेष तौर पर मांग की गई है, 8 हजार डॉक्टरों को भेजा गया है. 3 हजार डॉक्टरों की कमी के लिए मेडिकल कॉलेज से स्टाफ तैनात करने की तैयारी चल रही है. मेडिकल कॉलेज से जो डॉक्टर निकलेंगे, उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाएगा.
जय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री

सुलतानपुर: प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कही. संचारी रोग खासकर संक्रमण से फैलते हैं, इनके संरक्षण और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए.

मीडिया से बातचीत करते प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह.
  • प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है.
  • इससे डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सकेगी.
  • प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव में इन्हीं मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले डॉक्टरों को तैनाती के लिए भेजा जाएगा.
  • ऐसी रणनीति बनाई जा रही है, जिससे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके.

सुलतानपुर के लिए विशेष तौर पर मांग की गई है, 8 हजार डॉक्टरों को भेजा गया है. 3 हजार डॉक्टरों की कमी के लिए मेडिकल कॉलेज से स्टाफ तैनात करने की तैयारी चल रही है. मेडिकल कॉलेज से जो डॉक्टर निकलेंगे, उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाएगा.
जय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री

Intro:शीर्षक : मंत्री बोले, पिछड़े इलाकों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, गांव की सुधरेगी सेहत।


सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में खासकर पिछड़े इलाकों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। डॉक्टरों की पौध गांवों की ओर लगाई जाएगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके। डॉक्टरों की कमी की भरपाई की जा सके। डॉक्टरों की कमी की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं संचालित नहीं होने के सवाल पर सुल्तानपुर जिले में प्रभारी मंत्री ने यह बयान दिए। कहा कि जल्द गांव की तस्वीर बदली दिखाई देगी।


Body:सुलतानपुर के जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार को प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत करने पहुंचे । संबोधन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की बात कही। संचारी रोग खासकर संक्रमण से फैलते हैं और इनके संरक्षण और रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए । प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है। जिसे डॉक्टरों की कमी की पूर्ति की जा सके। गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं । प्रभारी मंत्री ने कहा कि गांव में डॉक्टरों की तैनाती के लिए इन्हीं मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले डॉक्टरों को भेजा जाएगा । ऐसी रणनीति बनाई जा रही है। जिससे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके। लोगों को तात्कालिक चिकित्सीय सेवा मुहैया कराई जा सके।


Conclusion:बाइट : मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर के लिए विशेष तौर पर मांग की गई है। आठ डॉक्टरों को भेजा गया है। 3000 डॉक्टरों की कमी के लिए मेडिकल कॉलेज से स्टाफ तैनात करने की तैयारी चल रही है। मेडिकल कॉलेज से जो डॉक्टर निकलेंगे। उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में भेजा जाएगा।


वॉइस ओवर : जिला अस्पताल में आयोजित संचारी रोग माह की शुरुआत के दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती ने लोगों को संबोधित किया । कहा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष डॉक्टर बीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने भी संचारी माह के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन नागराज, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जगजीत सिंह, महामंत्री कृपाशंकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.