ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड पर अब नहीं देना होगा शुल्क: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह - sultanpu news

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पर अब 30 रुपये शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का यह शुल्क सरकार वहन करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:09 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुलतानपुर आगमन के दौरान आयुष्मान कार्ड पर 30 रुपये शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का यह शुल्क सरकार वहन करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया कि आयुष्मान योजना से अभी तक महज 49% परिवार ही लाभांवित हो सके हैं. शेष 51% लक्ष्य हासिल करने को प्रदेश सरकार ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. इसके लिए 1.8 करोड़ नए कार्ड बनाए जाएंगे.

सुलतानपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री.

जिला योजना की बैठक में पहुंचे प्रभारी मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह शनिवार को जिला योजना 2021-22 की बैठक में शामिल होने के लिए सुलतानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी समेत सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की.

1.8 करोड़ बनेंगे नए आयुष्मान कार्ड
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता मिशन और ग्रामीण आवास योजना को प्रमुखता सूची में रखा गया है. आयुष्मान कार्ड धारकों से शुल्क के रूप में कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1.8 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य नियत किया गया है. मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा कर 51% लक्ष्य हासिल किया जाएगा. अभी तक सरकार ने 49% लक्ष्य आयुष्मान कार्ड में हासिल किया है.

परिवार के पांच सदस्यों को दिया जाएगा आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के एक सदस्य का अभी आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि परिवार के पांच सदस्य को आयुष्मान कार्ड से लाभांवित किया जाए. उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान, टीकाकरण और भ्रमण कार्यक्रम में आई सूची के आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का नाम बढ़ाया जाएगा. एक माह में सरकार ने 10 लाख आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाया है. अब तक 1.15 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है.

लखनऊ: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुलतानपुर आगमन के दौरान आयुष्मान कार्ड पर 30 रुपये शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का यह शुल्क सरकार वहन करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया कि आयुष्मान योजना से अभी तक महज 49% परिवार ही लाभांवित हो सके हैं. शेष 51% लक्ष्य हासिल करने को प्रदेश सरकार ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. इसके लिए 1.8 करोड़ नए कार्ड बनाए जाएंगे.

सुलतानपुर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री.

जिला योजना की बैठक में पहुंचे प्रभारी मंत्री
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह शनिवार को जिला योजना 2021-22 की बैठक में शामिल होने के लिए सुलतानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी समेत सभी विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की.

1.8 करोड़ बनेंगे नए आयुष्मान कार्ड
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता मिशन और ग्रामीण आवास योजना को प्रमुखता सूची में रखा गया है. आयुष्मान कार्ड धारकों से शुल्क के रूप में कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1.8 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य नियत किया गया है. मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा कर 51% लक्ष्य हासिल किया जाएगा. अभी तक सरकार ने 49% लक्ष्य आयुष्मान कार्ड में हासिल किया है.

परिवार के पांच सदस्यों को दिया जाएगा आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के एक सदस्य का अभी आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि परिवार के पांच सदस्य को आयुष्मान कार्ड से लाभांवित किया जाए. उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान, टीकाकरण और भ्रमण कार्यक्रम में आई सूची के आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का नाम बढ़ाया जाएगा. एक माह में सरकार ने 10 लाख आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाया है. अब तक 1.15 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.