सुलतानपुर: योगी सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम दावे पर दावे कर रही है, लेकिन सुलतानपुर के जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर घूमने वाले सामान्य रोग के मरीज और तीमारदार असुरक्षित हैं. उन्हें न तो सैनिटाइज किया जा रहा है और न ही मास्क मुहैया कराया जा रहा है.
सुलतानपुर जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था तो की गई है, साथ ही पर्याप्त संख्या में मास्क भी मुहैया कराए गए, लेकिन जिला अस्पताल में सामान्य रोग के मरीज और तीमारदारों को न तो सैनिटाइजर मुहैया कराया जा रहा है न ही मास्क बांटा जा रहा. जयसिंहपुर से आए रामदुलार, बल्दीराय से आईं कलावती, कूरेभार से आए राम प्रसाद, इटकौली से आए मुसाफिर अली ने बताया कि उन्हें किसी ने भी मास्क या सैनिटाइजर नहीं दिया.
थोक मेडिकल एजेंसी संचालक विष्णु कुमार कहते हैं कि अचानक मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है, जिसकी वजह से बाजार में शॉर्टेज की स्थिति देखी जा रही है. कंपनी से चार-पांच बार डिमांड की गई, लेकिन वह भी सैनिटाइजर और मास्क भेजने में अक्षमता दिखा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य टीमें मुस्तैद, कोरोना मरीज के लिए 28 बेड आरक्षित