ETV Bharat / state

सुलतानपुर में विकसित की जाएंगी हरित पट्टिका, वन-पर्यावरण मंत्री केपी मलिक ने दिए निर्देश

यूपी के वन-पर्यावरण मंत्री केपी मलिक ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत में सुलतानपुर में हरित पट्टिका विकसित करने की बात कही. साथ ही सुल्तानपुर के शाहपुर जंगल को बेहतर ढंग से तैयार कर पर्यटकों के लिए सजाने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
सुल्तानपुर में विकसित की जाएंगी हरित पट्टिका
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 11:31 AM IST

सुल्तानपुर: यूपी के वन-पर्यावरण मंत्री केपी मलिक ने ईटीवी भारत से विशेष वार्ता में कहा कि पिछले पौधरोपण अभियान में हुई भूल को इस बार सुधारा जाएगा. हरित पट्टिका विकसित की जाएगी. बाघ समेत अन्य विलुप्त हो रही प्रजातियों के वन्यजीवों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही गंभीर हैं.

जानकारी देते वन मंत्री केपी मलिक
इस सत्र में 35 हजार करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर कटे पेड़ों के स्थान पर पेड़ लगाने की प्लानिंग पहले ही तैयार कर ली गई थी.

इसेभी पढ़े-आगरा में यमुना किनारे विकसित होगा नगर वन, खासियत जानकर आप भी कहेंगे 'शानदार'

वन मंत्री ने कहा कि सुलतानपुर के शाहपुर जंगल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. अब इसे बेहतर ढंग से तैयार करने और पर्यटकों के लिए सजाने की कार्रवाई की जाएगी.

जंगल में वन्यजीवों और बाघों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही गंभीर हैं. दिवंगत भूतपूर्व विधायक सूर्यभान सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. इस बार का पौधरोपण अभियान पिछले वर्ष की तुलना में अलग होगा. इस बार नागरिकों की देखरेख में पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें बड़ा होने तक नागरिकों की निगरानी में रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


सुल्तानपुर: यूपी के वन-पर्यावरण मंत्री केपी मलिक ने ईटीवी भारत से विशेष वार्ता में कहा कि पिछले पौधरोपण अभियान में हुई भूल को इस बार सुधारा जाएगा. हरित पट्टिका विकसित की जाएगी. बाघ समेत अन्य विलुप्त हो रही प्रजातियों के वन्यजीवों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही गंभीर हैं.

जानकारी देते वन मंत्री केपी मलिक
इस सत्र में 35 हजार करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर कटे पेड़ों के स्थान पर पेड़ लगाने की प्लानिंग पहले ही तैयार कर ली गई थी.

इसेभी पढ़े-आगरा में यमुना किनारे विकसित होगा नगर वन, खासियत जानकर आप भी कहेंगे 'शानदार'

वन मंत्री ने कहा कि सुलतानपुर के शाहपुर जंगल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी. अब इसे बेहतर ढंग से तैयार करने और पर्यटकों के लिए सजाने की कार्रवाई की जाएगी.

जंगल में वन्यजीवों और बाघों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही गंभीर हैं. दिवंगत भूतपूर्व विधायक सूर्यभान सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. इस बार का पौधरोपण अभियान पिछले वर्ष की तुलना में अलग होगा. इस बार नागरिकों की देखरेख में पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें बड़ा होने तक नागरिकों की निगरानी में रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.