सुलतानपुर: लंभुआ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पौराणिक स्थल धोपाप घाट पर हर वर्ष गंगा दशहरा मेला लगता था, लेकिन इस बार श्रद्धालु डुबकी नहीं लगा पाएंगे. कोतवाल वंशराज पांडे ने बताया कि धोपाप धाम में स्थित घाट पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. किसी को भी नदी में स्नान करने की इजाजत नहीं रहेगी.
हर वर्ष धोपाप धाम में स्थित गोमती नदी में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर राम जानकी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करते थे, लेकिन कोरोना के चलते इस बार धाम पर सन्नाटा पसरा रहेगा.
एसडीएम विधेश कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते धोपाप घाट पर किसी भी प्रकार का मेला नहीं लगेगा और न ही श्रद्धालु गोमती नदी में डुबकी लगा पाएंगे. एसडीएम का कहना है कि क्षेत्र में मेला लगने से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेंगी. अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से धोपाप धाम में भीड़ इकट्ठा करता है तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.