सुलतानपुर : अयोध्या से सटे सुलतानपुर में जम्मू कश्मीर के पुंछ के रहने वाले युवती समेत चार कश्मीरियों को पुलिस ने एक होटल से पकड़ लिया. शनिवार को पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले शुक्रवार की रात को कश्मीरियों के मिलने से कई सवाल उठने लगे. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में पता चला कि सभी कश्मीरी मदरसे में पढ़ाते हैं. वे यहां मदरसे के लिए चंदा जुटाने आए थे.
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर पूरे सूबे में पुलिस अलर्ट मोड पर है. शुक्रवार की रात को जगह-जगह पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान ख्वाजा कांप्लेक्स स्थित होटल में पुलिस ने एक युवती समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया. चारों जम्मू कश्मीर के पुंछ के रहने वाले हैं. सूत्र बताते हैं इनका कोई वेरिफिकेशन नहीं मिला. गेस्ट हाउस के संचालक नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं. वह इस बार भी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. युवती को महिला पुलिस की हिरासत में रखा गया है.
मामले में नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि चार कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया है. अब तक की जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि चारों कश्मीर के पुंछ के रहने वाले हैं. कश्मीर में ठंड ज्यादा पड़ने के कारण वे देश के दूसरे राज्यों में चले जाते हैं. चारों कश्मीर के मदरसे में जॉब करते हैं. इन्हें 10 हजार के आसपास वेतन मिलता है. इन दिनों मदरसे की ओर से अपने समुदाय के लोगों से चंदा लेने के लिए वे यहां आए हुए हैं. पड़ोसी जिले में पीएम के कार्यक्रम के कारण सभी को अभी पुलिस हिरासत में ही रखा गया है.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर की खूबसूरती बढ़ाएगी बंदियों की बनाई वॉल हैंगिंग कार्पेट, कैदी उकेरेंगे भगवान की आकृति