सुलतानपुरः सुलतानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने लाइसेंस रद होने पर भी राइफल नहीं जमा की है. उनके आवास पर इस संबंध में आवास पर नोटिस चस्पा की गई है. शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई जिलाधिकारी की तरफ से की गई थी.
सपा शासन में विधायक रहे चंद्रभद्र सिंह सोनू के नाम पर शस्त्र लाइसेंस जारी हुआ था. शस्त्र के दुरुपयोग पर लाइसेंस वर्ष 2007 में ही निरस्त कर दिया गया था. यह शस्त्र जमा करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से निर्देश भी पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू को दिए गए थे. इस आदेश का आज तक अनुपालन नहीं हो सका. रविवार को थाना अध्यक्ष धनपतगंज मनोज कुमार शर्मा नोटिस लेकर उनके पैतृक आवास पर पहुंचे. जहां पर इसकी जानकारी देते हुए राइफल अवैध रूप से रखे जाने से संबंधित नोटिस चस्पा की.
नोटिस लगाए जाने के दौरान भारी सुरक्षा बल मौके पर तैनात रहा. यहां काफी लोगों का मजमा भी लगा रहा है. पूर्व विधायक सोनू सिंह के भाई यश भद्र सिंह मोनू इस बार बहुजन समाज पार्टी से इसौली विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. जानकारों की माने तो निरस्त असलहा जमा न होने पर पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर सकती है.
इस बारे में धनपतगंज थानाध्यक्ष मनोज शर्मा का कहना है कि लाइसेंस जमा कराने के लिए डीएम की तरफ से पूर्व में आदेश जारी किया गया था. आदेश का अनुपालन न होने पर आवास पर नोटिस चस्पा कर दी गई है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप