सुल्तानपुर: पुलिस के वसूली से प्रताड़ित ई रिक्शा चालक शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. चालकों ने पुलिस चौकी के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले को पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्याम देव ने गंभीरता से लिया है लेकिन पुलिस अभी बयान देने से बच रही है.
इसे भी पढ़ें :- सहारनपुर: तीन तलाक कानून के विरोध में उतरा दारुल उलूम और जमीयत उलेमा-ए-हिन्द
ई रिक्शा चालक पहुंचे एसपी कार्यालय-
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर पुलिस चौकी का है.
- स्थानीय चौकी के पुलिस सिपाही ई रिक्शा चालकों से वसूली कर रहे हैं.
- क्षेत्राधिकारी नगर से की गई शिकायत में ई रिक्शा चालक भारत भूषण ने कहा कि ₹500 मांगा जाता है.
- चालकों के मुताबिक सिपाही को पैसा न देने पर ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर लिया जाता है.
- सिपाही अभद्र व्यवहार करने के साथ साथ गालियां देते हैं और मारपीट भी करते हैं.
पुलिस के सिपाहियों ने नाक में दम कर दिया है. इसकी वजह से ई रिक्शा चलाना मुश्किल हो गया है. परिवार का पेट पालना होता है, बच्चों की पढ़ाई होती है, ऐसे में पुलिस वालों की उत्पीड़न से आजीविका मुश्किल भरी हो गई है.
-भारत भूषण, ई रिक्शा चालक