सुलतानपुर: जनपद में सोमवार को एक अनोखा वाकया देखने को मिला. यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि जिलाधिकारी के जनता दर्शन के दौरान हुआ. जिलाधिकारी जनता दर्शन पर फरियादियों की समस्या सुन रही थी. तभी एक दिव्यांग ने अपनी दुल्हन के लिए आवास की मांग कर दी. इससे जिलाधिकारी समेत मौजूद लोग हंसने लगे, लेकिन इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना से उसे घर दिलाने की बात कही है.
डीएम से दुल्हन के लिए घर मांगने पहुंचा दूल्हा
पूरा मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के वायदा गांव का है. जहां फूलचंद यादव अपनी शादी की पूरी तैयारी कर चुके हैं. दुल्हन तैयार है, बस शादी का इंतजार है, लेकिन दूल्हे के पास आशियाना नहीं है कि शादी करने के बाद पत्नी को कहां ले जाए. इसी फरियाद को लेकर दिव्यांग दूल्हा जिलाधिकारी के पास पहुंचा. इस मामले पर जिलाधिकारी ने जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का भरोसा दिया है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे योजना की आड़ में हो रहा अवैध खनन, दो डंपर सीज