सुलतानपुर: प्रयाग अयोध्या रामपथ गमन पर हादसे में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का मानवीय चेहरा सामने आया है. अपना दौरा बीच में छोड़ एसपी और डीएम ने आमने-सामने भिड़ी बाइक के घायलों की ड्रेसिंग की. घायलों को वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ऐसे अफसरों की तारीफ करते हुए इसे अनुकरणीय बताया.
फ्लीट छोड़ अफसरों का दिखा मानवीय चेहरा
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंगनाकोल इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बगल से गुजर रही एसपी-डीएम की फ्लीट मौके पर रुकी. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा खुद मौके पर पहुंचे और घायलों की ड्रेसिंग शुरू कर दी.
एसपी ने अपनी रुमाल से किया प्राथमिक उपचार
एसपी ने अपनी रुमाल निकाल कर घायल के सिर से निकल रहे खून का बहाव रोका. साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान स्थानीय लोगों का भी मौके पर जमावड़ा लगा रहा. स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और निजी वाहन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने यहां पर अधिकारियों को भेजकर घायलों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया.