सुलतानपुर: जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था और उसको फैलने से रोकने के लिए जिला अस्पताल में 18 और महिला अस्पताल में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा 20 चेंबर का आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है. इन सभी पर मास्क और सुरक्षा कीट के साथ स्वास्थ्य टीम तैयार की गई है. निगरानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपी गई है.
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी विद्यालय बंद कर दिए हैं. इसी के साथ चल रही विद्यालय में परीक्षाओं पर भी विराम लगा दिया गया है. कोरोनावायरस का प्रभाव खत्म होने पर नए सिरे से समय सारणी जारी की जाएगी और परीक्षाएं कराई जाएंगी. वहीं सुरक्षाकर्मी कोरोना फैलाने वाले संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं. इसी के तहत जनता दर्शन और समाधान दिवस भी स्थगित कर दिया गया है.
जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल में बने बेड और आइसोलेशन वार्ड के जरिए कोरोना के संदिग्धों का उपचार किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी स्थानों को बंद करा दिया है, जहां पर पब्लिक गैदरिंग होती रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 'दशहरी' गांव में 'दशहरी' आम के साथ लोग 'दशहरी' झील का भी उठाएंगे लुफ्त