सुलतानपुर: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को सुलतानपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुई हिंसा के पीछे गहरी साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान हुई हिंसा साजिश का एक अंग है. इसकी दिल्ली पुलिस से जांच कराई जा रही है.
केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में हुई हिंसा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जांच में जो तथ्य उजागर हो रहे हैं, वे चिंताजनक हैं. प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि यह संयोग नहीं एक प्रयोग है. इससे देश को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान हुई हिंसा साजिश का एक अंग है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने देश में बेटियों के साथ अपराध के मामलों में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेटियों के साथ हो रहे अपराध में सख्त कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के घर से स्कूल तक बनेगी सड़क- केशव प्रसाद मौर्य