सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सपने में भूत आने के बयान पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रविवार को करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा के जो पूर्व में विधायक प्रत्याशी बने हैं वह 10 मार्च के बाद वे भूत बन जाएंगे और बीजेपी कार्यकर्ता नाचेंगे, गाएंगे और जश्न मनाएंगे. यह बातें डिप्टी सीएम ने जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेला वाली बाग में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम में सुबह से ही डिप्टी सीएम को देखने और सुनने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रत्याशी सीताराम वर्मा का नाम लेकर कहा कि यह ऐसा नाम है जो वर्तमान भी है और भूतकाल भी है. यानी लोग जीवित रहते भी सीता राम का नाम लेते हैं और मरने के बाद भी. उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक सीताराम वर्मा से अधिक विधायक देवमणि द्विवेदी को प्रसन्न बताया. उन्होंने कहा कि जिसको टिकट नहीं मिलता है वह उदासीन होता है. इस लिहाज से पार्टी की दावेदारी कई गुना तक अधिक बढ़ जाती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी नहीं कमल निशान लड़ता है.
इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर में गरजे ओवैसी कहा- बीजेपी, सपा और बसपा ने सिर्फ मुस्लिमों को ठगा है
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि विपक्ष के एक नेता को सपना आ रहा है कि भूत नाचेंगे. रात में उनको सपने में भूत नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. सपने उसके आते हैं, जो सोता है. जो आप जैसा जागने वाले होता है. वह काम करने वाला होता है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 5 साल जागकर काम किया है. अब हार का सपना देखने के दिन आ गए हैं. कुछ दूसरे दलों के लोग जो कभी विधायक रहे होंगे वह 10 मार्च को भूत बन जाएंगे और भूत बनकर विलाप करेंगे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाएंगे. होली पर बीजेपी कार्यकर्ता झूमेंगे, नाचेंगे, गाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम घोषणा कर रहे हैं कि आपका प्रत्याशी सीताराम कई हजार वोट से जीत कर जाएगा. यदि विधायक चुनाव नहीं लड़ना है तो उदासीन दिखता है. लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद भी विधायक देवमणि समेत अन्य पदाधिकारी बेहद खुश और सक्रिय नजर आ रहे हैं.