सुलतानपुर: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को जिले में आ रहे हैं. वह पयागीपुर चौराहे से बस स्टेशन और अमहट से गोलाघाट की सड़क चौड़ीकरण योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा कलेक्ट्रेट से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क को भी इस योजना में शामिल किया गया है. इसके बाद केशव मौर्य भाजपा नेताओं से गुफ्तगू करने के बाद कार्यकर्ताओं से पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में रूबरू होंगे.
सुलतानपुर आ रहे हैं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य
- सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने सड़क चौड़ीकरण योजना की सौगात दी थी.
- इसका शुभारंभ करने डिप्टी सीएम केशव मौर्य आ रहे हैं.
- अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्ष देव पांडे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया.
- इस दौरान एसडीएम सदर लालजी राम और सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे.