सुलतानपुरः जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुक्रवार को भाजपाइयों ने घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने नगर कोतवाल और स्थानीय दरोगा के खिलाफ प्रदर्शन किया. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि पुलिस स्मैक का कारोबार करने वालों से सुविधा शुल्क लेती है. इस वजह से पुलिस उन आरोपियों का बचाव कर रही है.
बीजेपी सभासद कांति देवी ने आरोप लगाया कि नगर कोतवाल और दारोगा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. मारपीट कर जबरन उत्पीड़न किया जा रहा है. फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए हम लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है. यह भी आरोप लगाया गया कि स्मैक कारोबारी पुलिस के साथ मिले हुए हैं. उनकी शह पर पुलिस आए दिन लोगों का उत्पीड़न कर रही है. लोगों से पैसे की उगाही की जा रही है.
बीजेपी प्रत्याशी के पुत्र शिवराम सोनकर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार की शह पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यालय में मारा-पीटा. इलाके में खुलेआम स्मैक का कारोबार चल रहा है. पुलिस स्मैक कारोबारी के साथ मिली है. जो भाजपा कार्यकर्ता इसका विरोध करता है उसके साथ मारपीट की जाती है. मतगणना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुरुस्त करने की धमकी दी है. एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. एसपी सोमेन वर्मा का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हाईटेंशन तार में फंसा सेना का पैराशूट, नेवी कमांडो अंकुश शर्मा की मौत