सुलतानपुर: जनपद में मंगलवार को जिला अधिकारी जसजीत कौर के सरकारी आवास के सामने वृद्ध के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान काफी देर तक अयोध्या-प्रयागराज मार्ग बाधित रहा. मौके पर पहुंचकर एसडीएम सीपी पाठक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया जा रहा है कि परिवार वाले गांव में जिस जमीन पर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, लोगों ने उस जमीन पर शव दफन करने से रोक दिया था.
डीएम आवास के सामने शव रखकर प्रदर्शन मामला गोसाईगंज थानाक्षेत्र के रसूलपुर क्षेत्र का है. गांव निवासी मुन्नू (70) की मंगलवार तड़के चार बजे बीमारी से मौत हो गई. उनके पुरखों का अंतिम संस्कार पड़ोस की ग्राम सभा मलिकपुर में होता चला आ रहा है. बताया जा रहा है कि परिवारीजन जब सुबह आठ बजे के आसपास शव दफनाने के लिए लेकर पैतृक कब्रिस्तान पर पहुंचे, तो प्रधान व दबंगों ने शव दफनाने से रोक दिया. मुन्नू के भतीजे सभाजीत ने बताया कि हम लोग चौकी पर गए, वहां से लेखपाल को बुलाया गया. लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि शव ले जाओ यहां कोई जमीन नहीं है. हमें इंसाफ चाहिए इसलिये हम लोग ट्रैक्टर पर शव लादकर डीएम आवास के पास आए हैं. डीएम आवास के सामने सड़क पर चारपाई पर ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे नगर कोतवाल राम आशीष और एसडीएम सदर सीपी पाठक ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाना बुझाना शुरू किया. तब कही जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर वापस लौटे.इस मामले में एसडीएम सदर सीपी पाठन ने कहा प्रधान और राजस्व कर्मियों से वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए हैं. इस बारे में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनावों से पहले पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार फैक्ट्री, तीन लोग गिरफ्तार