ETV Bharat / state

बरगद के पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव

सुलतानपुर में एक किशोर का शव बरगद के पेड़ से लटकटा हुआ मिला है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किशोर की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरगद की जड़ों से लटकता मिला किशोर का शव
बरगद की जड़ों से लटकता मिला किशोर का शव
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 1:03 PM IST

सुलतानपुर : जिले के घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महिलो आशापुर गांव में एक किशोर का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि किशोर का शव बरगद के पेड़ की जड़ से लटकता हुआ मिला है. मंगलवार की सुबह किशोर का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए शव को पेड़ से नीचे उतारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक महिलो आशापुर गांव के रहने वाले रहने वाले रामसूरत वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र सूर्यांश वर्मा का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाल गोसाईगंज मनबोध तिवारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किशोर की मौत कैसे हुई. फिलहाल कोतावाल के निर्देश पर द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक किशोर का पिता मजदूरी का काम करता है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह दो जून की रोटी कमा पाता है. किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

द्वारिका गंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा की मानें तो झूला झूलते समय किशोर बरगद की जड़ों में उलझ गया और गले पर फंदा लग गया. जिससे उसकी मौत हो गई. भोर में वह बरगद के पेड़ पर झूला झूलने गया हुआ था. हालांकि पुलिस का यह बयान लोगों के गले से उतर नहीं रहा है. चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल की जांच करने पहुंचे हुए हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पड़ताल की जा रही है. थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मझुई नदी पर बने पुल के नीचे की मिट्टी बही, सुलतानपुर-अंबेडकरनगर का टूटा संपर्क

सुलतानपुर : जिले के घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महिलो आशापुर गांव में एक किशोर का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि किशोर का शव बरगद के पेड़ की जड़ से लटकता हुआ मिला है. मंगलवार की सुबह किशोर का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए शव को पेड़ से नीचे उतारा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक महिलो आशापुर गांव के रहने वाले रहने वाले रामसूरत वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र सूर्यांश वर्मा का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बरगद के पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाल गोसाईगंज मनबोध तिवारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि किशोर की मौत कैसे हुई. फिलहाल कोतावाल के निर्देश पर द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक किशोर का पिता मजदूरी का काम करता है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह दो जून की रोटी कमा पाता है. किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

द्वारिका गंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा की मानें तो झूला झूलते समय किशोर बरगद की जड़ों में उलझ गया और गले पर फंदा लग गया. जिससे उसकी मौत हो गई. भोर में वह बरगद के पेड़ पर झूला झूलने गया हुआ था. हालांकि पुलिस का यह बयान लोगों के गले से उतर नहीं रहा है. चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल की जांच करने पहुंचे हुए हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पड़ताल की जा रही है. थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मझुई नदी पर बने पुल के नीचे की मिट्टी बही, सुलतानपुर-अंबेडकरनगर का टूटा संपर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.