सुलतानपुर: जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के रामलाल का पूरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. यह घटना लखनऊ-वाराणसी वाया सुलतानपुर रेल खंड पर हुई है.
जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह रामलाल का पूरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गांव वालों ने एक युवक का शव देखी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 और चांदा थाने को दी. मौके पर पहुंचकर कोतवाल चन्द्रभान यादव ने जांच शुरू की. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी. शव के पास से कपड़े का एक झोला भी बरामद हुआ है.
वहीं झोला बरामद होने के बाद पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि वह कहीं ट्रेन से गिर तो नहीं गया या फिर उसने खुद रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या कर ली हो. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस अभी तक युवक के शव की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस अभी शव की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है.