सुलतानपुरः जम्मू कश्मीर के मीरान थाना क्षेत्र के तुर्की गांव का रहने वाला जवान सुरेश (28) दो दिन पहले अमेठी के CRPF कैंप में ट्रेनिंग पर पहुंचा था. मानसिक अवसाद के चलते बुधवार शाम उसने फ्लाई ओवर से छलांग लगा दी. जवान को गंभीर अवस्था में पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने बताया कि उनके दोनों पैरों की हड्डियां टूट चुकी हैं. नाजुक हालत में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया. यहां गुरुवार शाम को जवान का निधन हो गया.
बता दें, कि त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप अमेठी से बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास जवान सुरेश को जिला अस्पताल सुल्तानपुर लाया गया था. बताया जा रहा है कि जवान को झटका आ रहा था. अस्पताल में इलाज के बाद जवान को कुछ आराम हुआ. इसके बाद वह शाम होते हुए अस्पताल से निकल गया. वह अस्पताल से सीधे गभड़िया ओवर ब्रिज पर पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी. जवान सुरेश सीधे रुद्र गैस सर्विस के पास आकर नीचे गिरा.
उसके नीचे गिरते ही आसपास के लोगो की भीड़ उधर दौड़ पड़ी. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं, केजीएमयू में इलाज के दौरान गुरुवार को जवान का निधन हो गया.
पैतृक गांव भेजा जाएगा पार्थिव शव
सीआरपीएफ के अधिकारी पार्थिव शव को लेकर जम्मू कश्मीर स्थित जवान के पैतृक गांव पहुंचाएंगे. नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने जवान की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः सुलतानपुर में ओवर ब्रिज से कूदा CRPF जवान, अमेठी कैंप में ले रहा था ट्रेनिंग