सुलतानपुर: जिले स्थित लंभुआ कादीपुर तहसील से ड्यूटी कर बाइक से लौट रहे राजस्व कर्मी से रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर बाइक व मोबाइल छीन लिए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजस्वकर्मी का मेडिकल कराया. पुलिस ने राजस्व कर्मी से मिली तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुलतानपुर लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी हरीराम कादीपुर तहसील में राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात हैं. मंगलवार रात लगभग 8 बजे वह बाइक से कादीपुर से घर आ रहे थे. रास्ते में लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग से पहले पहुंचे ही थे कि तभी वहां खड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया. इसी दौरान एक बदमाश ने राजस्व कर्मी के चेहरे व हाथ पर तमंचे की बट से वार कर बाइक व मोबाइल छीन लिया.
घटनास्थल पर राजस्व कर्मी बेहोश हो गए. घटना की सूचना पर कोतवाल राजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राजस्व कर्मी का सीएचसी में मेडिकल कराया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.