सुलतानपुर: जिले में दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी से सरे शाम 15 हजार की लूट का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई. बंधुआ कला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है.
बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, बंधुआ कला थाना क्षेत्र के सहाबा गंज बाजार से व्यापारी अनिल अग्रहरी बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी बस स्टैंड के निकट बदमाशों ने तमंचा लगाकर उनकी बाइक को रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने अनिल के पास मौजूद 15 हजार रुपये लूट लिए और असलहा लहराते हुए फरार हो गए.
इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.