ETV Bharat / state

गलत इरादे से पीआरडी महिला सिपाही के घर में घुसा पीआरबी जवान, लाइन हाज़िर - महिला सिपाही के घर में घुसा सिपाही

सुलतानपुर में एक महिला सिपाही को उसके घर में घुसकर पीआरबी जवान ने उसे पकड़ लिया और रिवाल्वर लगी दी. सिपाही की इस हरकत पर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:29 AM IST

सुलतानपुर: पीआरडी में तैनात महिला सिपाही के घर में पीआरबी जवान घुस गया और बदनीयती से कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी. रात के अंधेरे में सिपाही धड़ल्ले से महिला सिपाही के घर में घुसा और उसे पकड़ लिया. किसी तरह महिला सिपाही ने भागकर जान बचाई. इस मामले में सीओ ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

कादीपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरडी महिला सिपाही ने थाने में तहरीर दी. उसने बताया कि वह रोज की तरह बीते 24 और 25 जुलाई की रात को अपने घर के अंदर कमरे में सो रही थी. रात के करीब 12 बजे थाना दोस्तपुर से डायल 112 पर तैनात सिपाही संदीप सिंह एकाएक उसके घर के अंदर घुस आया और जहां वह सो रही थी, वहां आकर उसे पकड़ लिया. सिपाही हाथ में रिवाल्वर लेकर दिखाने लगा. वह चिल्लाते हुए अपने आपको सिपाही से छुड़ाकर बाहर आई और अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया.

सिपाही की गलत नियत की जानकारी मिलने पर हल्ला-गुहार सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना थाने को दी गई. थाने से एसआई अनिल अवस्थी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खुलवाकर उक्त सिपाही को पकड़ कर रिवाल्वर सहित थाने ले गए. सिपाही संदीप सिंह की बाइक घटनास्थल पर है. वहीं, क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी के आदेश पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

सुलतानपुर: पीआरडी में तैनात महिला सिपाही के घर में पीआरबी जवान घुस गया और बदनीयती से कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी. रात के अंधेरे में सिपाही धड़ल्ले से महिला सिपाही के घर में घुसा और उसे पकड़ लिया. किसी तरह महिला सिपाही ने भागकर जान बचाई. इस मामले में सीओ ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

कादीपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में तैनात पीआरडी महिला सिपाही ने थाने में तहरीर दी. उसने बताया कि वह रोज की तरह बीते 24 और 25 जुलाई की रात को अपने घर के अंदर कमरे में सो रही थी. रात के करीब 12 बजे थाना दोस्तपुर से डायल 112 पर तैनात सिपाही संदीप सिंह एकाएक उसके घर के अंदर घुस आया और जहां वह सो रही थी, वहां आकर उसे पकड़ लिया. सिपाही हाथ में रिवाल्वर लेकर दिखाने लगा. वह चिल्लाते हुए अपने आपको सिपाही से छुड़ाकर बाहर आई और अपने घर का दरवाजा बंद कर दिया.

सिपाही की गलत नियत की जानकारी मिलने पर हल्ला-गुहार सुनकर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना थाने को दी गई. थाने से एसआई अनिल अवस्थी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खुलवाकर उक्त सिपाही को पकड़ कर रिवाल्वर सहित थाने ले गए. सिपाही संदीप सिंह की बाइक घटनास्थल पर है. वहीं, क्षेत्राधिकारी कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी के आदेश पर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आवश्यकता पड़ने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.