सुलतानपुर: जिले में संपत्ति हड़पने की नियत से भाइयों ने मिलकर अपने चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये हैं.
संपत्ति को लेकर परिजनों में चल रही थी रंजिश
- घटना जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी अंतर्गत सिसौड़ा गांव की है.
- संपत्ति हड़पने की रंजिश में रविवार सुबह भाइयों ने चचेरे भाई की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी.
- घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय ही मौत हो गई.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
संपत्ति की रंजिश में गोली मारने के बात सामने आई है. घायल को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जिसका नाम साधु शुक्ला है.
-शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण
सुबह वह खेत में गया था. चचेरे भाइयों ने मिलकर मेरे बेटे को मार दिया.
-मृतक का पिता