सुलतानपुर: नगर पालिका में वित्तीय अधिकारों को लेकर सभासद और चेयरमैन के बीच मची खींचतान बुधवार को बोर्ड बैठक में खुलकर सामने आ गई. बैठक में बजट पास कराने के दौरान 16 सभासदों ने अपना विरोध जताया. भारी हंगामा और सभासदों के धरने पर बैठने के चलते पालिका का सालाना बजट पास नहीं हो सका. सभासदों की मांग है कि पालिका की शक्तियों को बोर्ड में निहित किया जाए.
विरोध कर रहे सभासदों ने बताया कि एक-एक कर जब 16 सदस्य विरोध में आए तो नगरपालिका अध्यक्ष बबीता जायसवाल ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी. इसके बाद वह अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के साथ उठ कर चली गईं.
धरने पर बैठे सभासदों ने मांग करते हुए कहा कि नियम के तहत 16 सदस्यों में से किसी एक को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाए. बोर्ड को गुमराह कर जो अधिकार फर्जी ढंग से चेयरमैन ने अधिकार प्राप्त किए हैं उसको वापस बोर्ड में निहित किया जाए.
चेयरमैन और सभासदों के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए बोर्ड बैठक के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. जिसके तहत नगरपालिका सदन के आसपास की सड़कों को सील कर दिया गया. आवागमन को बाधित करने के साथ-साथ मीडिया के प्रवेश पर भी पूरी तरह से पाबंदी थी.
16 सभासदों ने लिखित रूप से असहमति जाहिर की है. कुल 3 एजेंडों पर लिखित रूप से सभासदों ने अपना पक्ष रखा है. 9 सामान्य सदस्य और एक पदेन सदस्य सहित कुल 10 लोगों ने बजट के समर्थन में सहमति दी है. 16 सदस्यों के विरोध के चलते बजट पास नहीं हो सका है.
-बबीता जायसवाल, चेयरमैन, नगर पालिका