ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रैपिड एंटीजन टेस्ट से होगी कोरोना संक्रमितों की जांच - cmo dr. prabhakar

यूपी के सुलतानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 759 पहुंच गया है. ट्रूनेट मशीन से जांच का दौर जारी है. ट्रूनेट मशीन से एक दिन में 17 से 20 कोरोना जांच हो पा रही है. अब जिला अस्पताल ने रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर दिया है. रैपिड एंटीजन टेस्ट महज 20 मिनट में जांच की रिपोर्ट दे देगा.

etv bharat
रैपिड एंटीजन टेस्ट से होगी कोरोना जांच.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:22 AM IST

सुलतानपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में अब तक कोरोना के 759 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 443 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में अब तक कोविड-19 की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन का उपयोग किया जा रहा था. इस मशीन से एक दिन में महज 17 से 20 जांच हो पा रही थी. वहीं जिले में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की जाएगी.

रैपिड एंटीजन टेस्ट से होगी कोरोना जांच.


ट्रू नॉट मशीन से जांच के दौरान मरीज और तीमारदार को 2 घंटे प्रतीक्षा करनी होती है, क्योंकि जांच की प्रक्रिया में 1 घंटे मशीन को लगते हैं. वहीं 1 घंटे नमूना लेकर तैयारी करने में और रिपोर्ट प्रेषित करने में लगते हैं. हालांकि यह पद्धति बेहद विश्वसनीय है. एक बार कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोबारा जांच करने की आवश्यकता नहीं होती है. अधिक समय लगने की वजह से 1 दिन में 17 से 20 टेस्ट ही संभव हो सकते हैं.

एंटीजन टेस्ट से होंगी ज्यादा जांचें
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में मरीज के मुंह से विषाणु का एक स्राव लिया जाता है, जिसको कार्ड पर रखकर कोविड-19 की जांच की जाती है. यह जांच प्रक्रिया जल्दी पूरी हो जाती है. महज 20 मिनट में कोरोना रिपोर्ट आ जाती है. इसकी वजह से हम अधिक संख्या में जांच कर मरीजों को इसका लाभ दे सकते हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने में रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रभावी भूमिका निभा रहा है. तकनीशियन के उपलब्ध होने की स्थिति में एक दिन में 70 से 100 जांच की जा सकती हैं. सुलतानपुर जिले में अब तक 17,960 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें से 533 रिपोर्ट आनी शेष है.

सुलतानपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में अब तक कोरोना के 759 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 443 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में अब तक कोविड-19 की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन का उपयोग किया जा रहा था. इस मशीन से एक दिन में महज 17 से 20 जांच हो पा रही थी. वहीं जिले में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड-19 की जांच की जाएगी.

रैपिड एंटीजन टेस्ट से होगी कोरोना जांच.


ट्रू नॉट मशीन से जांच के दौरान मरीज और तीमारदार को 2 घंटे प्रतीक्षा करनी होती है, क्योंकि जांच की प्रक्रिया में 1 घंटे मशीन को लगते हैं. वहीं 1 घंटे नमूना लेकर तैयारी करने में और रिपोर्ट प्रेषित करने में लगते हैं. हालांकि यह पद्धति बेहद विश्वसनीय है. एक बार कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोबारा जांच करने की आवश्यकता नहीं होती है. अधिक समय लगने की वजह से 1 दिन में 17 से 20 टेस्ट ही संभव हो सकते हैं.

एंटीजन टेस्ट से होंगी ज्यादा जांचें
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभाकर ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में मरीज के मुंह से विषाणु का एक स्राव लिया जाता है, जिसको कार्ड पर रखकर कोविड-19 की जांच की जाती है. यह जांच प्रक्रिया जल्दी पूरी हो जाती है. महज 20 मिनट में कोरोना रिपोर्ट आ जाती है. इसकी वजह से हम अधिक संख्या में जांच कर मरीजों को इसका लाभ दे सकते हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने में रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रभावी भूमिका निभा रहा है. तकनीशियन के उपलब्ध होने की स्थिति में एक दिन में 70 से 100 जांच की जा सकती हैं. सुलतानपुर जिले में अब तक 17,960 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें से 533 रिपोर्ट आनी शेष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.