सुलतानपुर: जिले में गीत-संगीत के माध्यम से कोरोना कोरोना फाइटर्स का उत्साह बढ़ाया जा रहा है. कोरोना संकट काल में अपने घर और परिवार से दूर, लोगों की सुरक्षा में लगातार काम कर रहे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और स्वच्छता कर्मचारियों को कवियों ने राष्ट्र रक्षक का नाम दिया है.
संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के प्रवक्ता और संगीतकार डाॅ. राकेश्वर मालवीय कोरोना फाइटर्स को सलाम करते हुए कहते हैं कि संगीत के माध्यम से कोरोना फाइटर्स का उत्साह बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कोरोना फाइटर्स के सम्मान में और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए एक गीत गाया है. संगीतकार ने कहा कि इस गीत के माध्यम से कोरोना फाइटर्स में सकारात्मक ऊर्जा का संचार और उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया गया है.