ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा बोले, सांसद मेनका गांधी के कीचड़ में गिरने से खुल गई भाजपा के विकास की पोल

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण ने बीजेपी विधायक विनोद सिंह द्वारा दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद मेनका गांधी के गिरने से बीजेपी के विकास के दावों की पोल खुल गई है. जनता को समझना होगा कि बीजेपी ने कितना भ्रष्टाचार किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण
कांग्रेस प्रत्याशी वरुण
author img

By

Published : May 2, 2023, 4:12 PM IST

सुलतानपुर: युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा ने भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह को आड़े हाथ लिया है. वाटर टैक्स और हाउस टैक्स कम करने का अधिकार नगरपालिका बोर्ड को नहीं होने के विधायक के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कार्यकाल में 20% से अधिक जो बढ़ोतरी की गई थी. उसे कम करने का मुद्दा हमने मेनिफेस्टो में लिया है. उन्होंने कहा कि सांसद मेनका गांधी के गिरने की घटना ने भाजपा के विकास कार्य के दावे की पोल खोली है.

बीजेपी विधायक विनोद सिंह
बीजेपी विधायक विनोद सिंह
2 दिन पूर्व भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बयान दिया था कि नगर पालिका बोर्ड को यह अधिकार नहीं है कि वह हाउस टैक्स आधा और वाटर टैक्स माफ कर सके. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संदीप शुक्ला की तरफ से अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया गया था. जिसे मुद्दा बनाते हुए विधायक ने बयान दिया था और उनके बयान पर सुर में सुर मिलाया था. बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने इसी को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी
बीजेपी सांसद मेनका गांधी

कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र ने विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के एक्ट को देखने के बाद उनको बयान देना चाहिए था. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि चयनित होने के पहले दिन कोरोना वायरस कार्यकाल के दौरान बढ़े हुए किराए और अन्य बढ़ोतरी को वापस लेने का काम करूंगा. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भी भाजपा नेताओं पर हमला बोला है.

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण
कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा ने बताया कि मुझे लगता है कि कल सांसद मेनका गांधी नहीं गिरी हैं. भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावों का प्रमाण गिरा है. जो भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हमने दशकों से विकास कार्य किया है. इसकी हकीकत देखने को मिली है. जिस स्थान पर यह हुआ है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते तो वह भी गिर जाते. ईश्वर ने जनता को अवसर दिया है कि वह समझ सके.

शहर आज भी मूलभूत जरूरतों रोड, बिजली और पानी को तरस रहा है. सिंबल को वोट देने का परिणाम सबके सामने आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी को बहुत मौका मिला है. बीजेपी के लोगों ने ने अपना प्रतिष्ठान बढ़ाया, बारात घर बनवाए, राइस मिल बढ़ाई और आम जनता को कोई मूलभूत सुविधा नहीं उपलब्ध करा सके. विधायक जी को हमारे घोषणापत्र की और नगरपालिका के प्रावधानों के बारे में थोड़ी कम जानकारी है.

हमारे घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि बढ़ा हुआ किराया कम किया जाएगा. बढ़ा हुआ वाटर टैक्स, बढ़ा हुआ हाउस टैक्स जो कोरोना वायरस कार्यकाल में निर्दयता दिखाते हुए बढ़ा दिया था. विधायक को नगर पालिका एक्ट फिर से देखना चाहिए. उसके बाद कोई बयान जारी करना चाहिए. मुझे लगता है कि मैं अपने दावे पर कल भी कायम था और आज भी कायम हूं. चयनित होने के पहले दिन वाटर और हाउस टैक्स जो 20% से अधिक बढ़ा है उसे कम करूंगा.


यह भी पढ़ें: संभल में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा- अब माफियागिरी का दौर खत्म

सुलतानपुर: युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा ने भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह को आड़े हाथ लिया है. वाटर टैक्स और हाउस टैक्स कम करने का अधिकार नगरपालिका बोर्ड को नहीं होने के विधायक के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कार्यकाल में 20% से अधिक जो बढ़ोतरी की गई थी. उसे कम करने का मुद्दा हमने मेनिफेस्टो में लिया है. उन्होंने कहा कि सांसद मेनका गांधी के गिरने की घटना ने भाजपा के विकास कार्य के दावे की पोल खोली है.

बीजेपी विधायक विनोद सिंह
बीजेपी विधायक विनोद सिंह
2 दिन पूर्व भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बयान दिया था कि नगर पालिका बोर्ड को यह अधिकार नहीं है कि वह हाउस टैक्स आधा और वाटर टैक्स माफ कर सके. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संदीप शुक्ला की तरफ से अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया गया था. जिसे मुद्दा बनाते हुए विधायक ने बयान दिया था और उनके बयान पर सुर में सुर मिलाया था. बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने इसी को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी
बीजेपी सांसद मेनका गांधी

कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र ने विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के एक्ट को देखने के बाद उनको बयान देना चाहिए था. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि चयनित होने के पहले दिन कोरोना वायरस कार्यकाल के दौरान बढ़े हुए किराए और अन्य बढ़ोतरी को वापस लेने का काम करूंगा. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भी भाजपा नेताओं पर हमला बोला है.

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण
कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा

कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा ने बताया कि मुझे लगता है कि कल सांसद मेनका गांधी नहीं गिरी हैं. भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावों का प्रमाण गिरा है. जो भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हमने दशकों से विकास कार्य किया है. इसकी हकीकत देखने को मिली है. जिस स्थान पर यह हुआ है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते तो वह भी गिर जाते. ईश्वर ने जनता को अवसर दिया है कि वह समझ सके.

शहर आज भी मूलभूत जरूरतों रोड, बिजली और पानी को तरस रहा है. सिंबल को वोट देने का परिणाम सबके सामने आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी को बहुत मौका मिला है. बीजेपी के लोगों ने ने अपना प्रतिष्ठान बढ़ाया, बारात घर बनवाए, राइस मिल बढ़ाई और आम जनता को कोई मूलभूत सुविधा नहीं उपलब्ध करा सके. विधायक जी को हमारे घोषणापत्र की और नगरपालिका के प्रावधानों के बारे में थोड़ी कम जानकारी है.

हमारे घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि बढ़ा हुआ किराया कम किया जाएगा. बढ़ा हुआ वाटर टैक्स, बढ़ा हुआ हाउस टैक्स जो कोरोना वायरस कार्यकाल में निर्दयता दिखाते हुए बढ़ा दिया था. विधायक को नगर पालिका एक्ट फिर से देखना चाहिए. उसके बाद कोई बयान जारी करना चाहिए. मुझे लगता है कि मैं अपने दावे पर कल भी कायम था और आज भी कायम हूं. चयनित होने के पहले दिन वाटर और हाउस टैक्स जो 20% से अधिक बढ़ा है उसे कम करूंगा.


यह भी पढ़ें: संभल में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा- अब माफियागिरी का दौर खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.