सुलतानपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली कराए जाने की नोटिस को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती को ज्ञापन दिया. कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार इस भावना से कार्य न करें. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को कांग्रेसियों ने गैर कानूनी करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पूर्व सेंसर बोर्ड के सदस्य रहे विजय श्रीवास्तव, कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने सी इंदुमती को राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने यह मांग उठाई कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना से कार्य न करे. प्रियंका गांधी को दी गई नोटिस को कांग्रेसियों ने द्वेष भावना से ग्रसित बताया.
सरकार पर लगाया पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्य करने का आरोप
कांग्रेस नेता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को लखनऊ पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके आवास से रात में गिरफ्तार किया है. गैर कानूनी ढंग से की गई गिरफ्तारी अवैध है. हम उनकी रिहाई की मांग करते हैं. दूसरी अप्रत्याशित घटना केंद्र सरकार ने की है. प्रियंका गांधी वाड्रा के सरकारी आवास को खाली करने के लिए उन्हें नोटिस दी गई है. इसके विरोध में हम लोगों ने ज्ञापन दिया है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से कार्य न करें.
कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्य कर रही है. इसकी वजह से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेताओं को परेशान किया जा रहा है, ऐसा न किया जाए. इसके लिए हमने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है.
सुलतानपुर : प्रियंका वाड्रा की नोटिस के विरोध में कांग्रेसियों ने डीएम को दिया ज्ञापन - सुलतानपुर जिलाधिकारी ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने डीएम सी इंदुमती को राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने यह मांग उठाई कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना से कार्य न करे. प्रियंका गांधी को दी गई नोटिस को कांग्रेसियों ने द्वेष भावना से ग्रसित बताया.
सुलतानपुर : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली कराए जाने की नोटिस को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी सी इंदुमती को ज्ञापन दिया. कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार इस भावना से कार्य न करें. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को कांग्रेसियों ने गैर कानूनी करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पूर्व सेंसर बोर्ड के सदस्य रहे विजय श्रीवास्तव, कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने सी इंदुमती को राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने यह मांग उठाई कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना से कार्य न करे. प्रियंका गांधी को दी गई नोटिस को कांग्रेसियों ने द्वेष भावना से ग्रसित बताया.
सरकार पर लगाया पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्य करने का आरोप
कांग्रेस नेता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को लखनऊ पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके आवास से रात में गिरफ्तार किया है. गैर कानूनी ढंग से की गई गिरफ्तारी अवैध है. हम उनकी रिहाई की मांग करते हैं. दूसरी अप्रत्याशित घटना केंद्र सरकार ने की है. प्रियंका गांधी वाड्रा के सरकारी आवास को खाली करने के लिए उन्हें नोटिस दी गई है. इसके विरोध में हम लोगों ने ज्ञापन दिया है. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से कार्य न करें.
कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र सरकार पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्य कर रही है. इसकी वजह से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेताओं को परेशान किया जा रहा है, ऐसा न किया जाए. इसके लिए हमने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है.