सुलतानपुर: लॉकडाउन में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस बीच दोनों तरफ से पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. घटना की जानकारी पर सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दरअसल, वाहन निकालने को लेकर मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच छींटाकशी शुरू हो गई और मामला फायरिंग तक पहुंच गया.
पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे धम्मौर थाना क्षेत्र के बनके गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पर अफजल, कादर और वाजिद खान के बीच वाहन निकालने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान एक पक्ष ने पत्थरबाजी शुरू कर दी तो वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई. इस बीच असलहे से हुई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई. घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इसमें एक व्यक्ति को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया जा रहा है तो वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल कई थाने की पुलिस लेकर मौके पर जमा हुए हैं. पुलिस के मुताबिक मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. चिकित्सक मनीष यादव ने बताया कि गोली लगने के बाद एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया था, उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर
दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना में घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस बीच एफआईआर दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
-सतीश चंद्र शुक्ल, क्षेत्राधिकारी