ETV Bharat / state

सुलतानपुर पहुंचे हास्य कलाकार के. के. गोस्वामी, ईटीवी भारत से की बातचीत - के. के. गोस्वामी की ईटीवी भारत से बातचीत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में हास्य कलाकार के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी सोशल फिल्म मेक इन इंडिया के बारे में बताया.

के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 1:22 PM IST

सुलतानपुर: बड़े परदे और धारावाहिकों में काम करने वाले कलाकार के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. के. के. गोस्वामी ने ईटीवी से बताया कि मेक इन इंडिया फिल्म लांच करने का उनका अनुभव कैसा रहा. मेक इन इंडिया फिल्म सोशल मुद्दों से जुड़ी हुई है. फिल्म में स्वच्छता अभियान, जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है. के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत के सभी दर्शकों का अभिवादन भी किया.

फिल्म मेक इन इंडिया के बारे में बताते के. के. गोस्वामी.

के. के. गोस्वामी ने 200 भोजपुरी फिल्मों में काम किया
के. के. गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. साथ ही लगभग 200 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही के. के. गोस्वामी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है और अभी भी वह कई सीरियल्स में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह जैकी श्रॉफ के साथ लावारिस, भूत अंकल और पप्पू पास हो गया फिल्म में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही के. के. गोस्वामी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गंगा में काम कर चुके हैं.

मेक इन इंडिया...एक सोशल फिल्म
हास्य कलाकार गोस्वामी ने कहा कि मेक इन इंडिया फिल्म के जरिए वह समाज को हकीकत का आईना दिखाना चाहते हैं कि किस तरीके से स्वच्छता अभियान और जनसंख्या नियंत्रण का फायदा समाज को मिलेगा. लोगों को फिल्म में दिखाया गया है कि अभिनेता और अभिनेत्री कैसे लोगों को जागरूक करते हैं. मेक इन इंडिया फिल्म सोशल फिल्म है. समाज में बहुत कुरीतियां है, जिसे दूर करने का प्रयास किया गया है.

सुलतानपुर: बड़े परदे और धारावाहिकों में काम करने वाले कलाकार के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. के. के. गोस्वामी ने ईटीवी से बताया कि मेक इन इंडिया फिल्म लांच करने का उनका अनुभव कैसा रहा. मेक इन इंडिया फिल्म सोशल मुद्दों से जुड़ी हुई है. फिल्म में स्वच्छता अभियान, जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है. के. के. गोस्वामी ने ईटीवी भारत के सभी दर्शकों का अभिवादन भी किया.

फिल्म मेक इन इंडिया के बारे में बताते के. के. गोस्वामी.

के. के. गोस्वामी ने 200 भोजपुरी फिल्मों में काम किया
के. के. गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. साथ ही लगभग 200 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही के. के. गोस्वामी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके है और अभी भी वह कई सीरियल्स में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह जैकी श्रॉफ के साथ लावारिस, भूत अंकल और पप्पू पास हो गया फिल्म में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही के. के. गोस्वामी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गंगा में काम कर चुके हैं.

मेक इन इंडिया...एक सोशल फिल्म
हास्य कलाकार गोस्वामी ने कहा कि मेक इन इंडिया फिल्म के जरिए वह समाज को हकीकत का आईना दिखाना चाहते हैं कि किस तरीके से स्वच्छता अभियान और जनसंख्या नियंत्रण का फायदा समाज को मिलेगा. लोगों को फिल्म में दिखाया गया है कि अभिनेता और अभिनेत्री कैसे लोगों को जागरूक करते हैं. मेक इन इंडिया फिल्म सोशल फिल्म है. समाज में बहुत कुरीतियां है, जिसे दूर करने का प्रयास किया गया है.

Intro:एक्सक्लुसिव -------- मेक इन इंडिया सोशल मुद्दों से जुड़ी फिल्म : के के गोस्वामी। एंकर : भूत अंकल जैसी चर्चित हास्य फिल्म और 2 दर्जन से अधिक धारावाहिकों में अपना धमाल मचा चुके केके गोस्वामी नई फिल्म मेक इन इंडिया दिखाने जा रहे हैं । जिसमें स्वच्छता अभियान, जनसंख्या नियंत्रण जैसे समसामयिक मुद्दों को शामिल किया गया है। ईटीवी भारत से खास मुलाकात में उन्होंने ईटीवी भारत के दर्शकों का गर्मजोशी से अभिवादन किया।


Body:एंकर : बड़े परदे और छोटे धारावाहिकों में काम करने के बाद मेक इन इंडिया फिल्म लांच करने का अनुभव कैसा रहा। कैसी है फिल्म है बताएं। बाइट : भूत अंकल क्या जैकी श्रॉफ के साथ की। पप्पू पास हो गया फिल्म में भी जैकी दादा साथ रहे। लावारिस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला रहे । जैकी श्रॉफ बहुत अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा अमित जी यानी अमिताभ बच्चन के साथ गंगा फिल्म की। दुश्मन दुनिया का और बेनाम जिसमें जॉनी लीवर का बेटा बना हूं जैसी फिल्में यादगार रही। भोजपुरी की 200 से अधिक फिल्में और हिंदी की 20 30 फिल्में हमारे कैरियर में शामिल है। छोटे पर्दे पर DD1 का इधर कमाल उधर धमाल दूरदर्शन पर प्रसारित शक्तिमान। बाइट : हास्य कलाकार गोस्वामी ने कहा कि मेक इन इंडिया फिल्म के जरिए वे समाज को हकीकत का आईना दिखाना चाहते हैं कि किस तरीके से स्वच्छता अभियान और जनसंख्या नियंत्रण का फायदा मिलेगा। लोगों को फिल्म में दिखाया गया है कि अभिनेता और अभिनेत्री कैसे लोगों को जागरूक करते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ने का लाभ होते हैं और विकसित देश के महत्वपूर्ण बिंदु से लोगों को परिचित कराते हैं। शकलाका बूम बूम ,सोनपरी। एपिसोड सीआईडी का खबरी मैं हूं । ये स्टार प्लस के प्रमुख कार्यक्रम रहे। जिसमें मैंने अभिनय किया। एंकर : अभी किस फिल्म के प्रमोशन के लिए आप सुल्तानपुर आए हैं। बाइट : मेक इन इंडिया फिल्म लेकर आए हैं। हम यह सोशल फिल्म है। समाज में बहुत करीब कुरीतियां है। जिसे दूर करने का प्रयास किया गया है। हम अनजाने में कई बार गलतियां कर देते हैं। कई बार जानकर भी करते हैं और कहते हैं, कुछ नहीं होगा ऐसा तो होता रहता है। मैं चाहता हूं कि फिल्म को पूरा समय दूं । लेकिन प्रोड्यूसर डायरेक्टर सुनील जी के पास समय कुछ कम था।


Conclusion:एंकर : इसमें क्या खास बात है यह बताएं आप। बाइट : फिल्म में कई खास बातें हैं अभी जो सरकारी आ रही है बीजेपी की । कांग्रेस की सरकार रही सभी का यह प्रयास है कि गरीबी भगाओ महंगाई हटाओ। वीओ : भेंट वार्ता के बाद कलाकार के के गोस्वामी ने ईटीवी भारत के सभी दर्शकों का अभिवादन किया नमस्कार किया आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.