ETV Bharat / state

फर्जी वोटिंग की अफवाह पर बवाल, पुलिस ने किशोरी को बेरहमी से पीटा - विधायक राजेश गौतम

सुलतानपुर में फर्जी वोटिंग की अफवाह पर पुलिस द्वारा मासूमों पर बल प्रयोग किया गया. किशोरियों की निर्मम पिटाई के बाद महिलाएं आक्रोशित हो गई. महिलाएं भी लाठी-डंडा लेकर पुलिस के सामने खड़ी हो गईं. वहीं पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पूरा मामला जिले के कादीपुर कोतवाली का है.

मासूमों पर टूटा पुलिस का कहर
मासूमों पर टूटा पुलिस का कहर
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 8:58 PM IST

सुलतानपुर : जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया इलाके में फर्जी वोटिंग की अफवाह के बाद, मासूमों पर पुलिस का कहर बरपा. वहीं किशोरी की निर्मम पिटाई के बाद महिलाएं भी आक्रोशित हो गईं. इसके बाद लाठी डंडा लेकर वो पुलिस के सामने खड़ी हो गईं. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे एडीएम प्रशासन और एसडीएम ने घंटों मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया.

दरअसल, कादीपुर कोतवाली के मुस्तफाबाद सरैया इलाके में प्रधान पद का मतदान शनिवार को हो रहा था. इसी बीच फर्जी वोटिंग की अफवाह पर भीड़ में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि कादीपुर पुलिस का डंडा मासूम किशोरियों पर चलने लगा. गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को देख महिलाएं गुस्सा हो गईं और लाठी-डंडा लेकर पुलिस के सामने खड़ी हो गईं. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स बुलाई गई. कूरेभार थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कड़ी मशक्कत और समझाने बुझाने के बाद महिलाओं को शांत कराया. हालात को काबू में करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे और एसडीएम कादीपुर मौके पर पहुंचे. साथ ही विधायक राजेश गौतम की तरफ से मामला शांत कराने का प्रयास किया गया.

मासूमों पर टूटा पुलिस का कहर

क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉक्टर कृष्णकांत सरोज कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे. लगभग 1 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद ग्रामीण तितर-बितर हुए और स्थिति नियंत्रण में हुई.

इसे भी पढे़ं: सुल्तानपुर में सेवा भारती संस्था ने तैयार किया 30 बेड का कोविड केयर सेंटर

सुलतानपुर : जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया इलाके में फर्जी वोटिंग की अफवाह के बाद, मासूमों पर पुलिस का कहर बरपा. वहीं किशोरी की निर्मम पिटाई के बाद महिलाएं भी आक्रोशित हो गईं. इसके बाद लाठी डंडा लेकर वो पुलिस के सामने खड़ी हो गईं. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे एडीएम प्रशासन और एसडीएम ने घंटों मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया.

दरअसल, कादीपुर कोतवाली के मुस्तफाबाद सरैया इलाके में प्रधान पद का मतदान शनिवार को हो रहा था. इसी बीच फर्जी वोटिंग की अफवाह पर भीड़ में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि कादीपुर पुलिस का डंडा मासूम किशोरियों पर चलने लगा. गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को देख महिलाएं गुस्सा हो गईं और लाठी-डंडा लेकर पुलिस के सामने खड़ी हो गईं. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स बुलाई गई. कूरेभार थाना अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कड़ी मशक्कत और समझाने बुझाने के बाद महिलाओं को शांत कराया. हालात को काबू में करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडे और एसडीएम कादीपुर मौके पर पहुंचे. साथ ही विधायक राजेश गौतम की तरफ से मामला शांत कराने का प्रयास किया गया.

मासूमों पर टूटा पुलिस का कहर

क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉक्टर कृष्णकांत सरोज कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर डटे रहे. लगभग 1 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद ग्रामीण तितर-बितर हुए और स्थिति नियंत्रण में हुई.

इसे भी पढे़ं: सुल्तानपुर में सेवा भारती संस्था ने तैयार किया 30 बेड का कोविड केयर सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.