सुलतानपुर: बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.यह जानते हुए भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली मायावती ने ऐसे बाहुबली को टिकट देकर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी पर दांव लगाया है.
5 फरवरी को चंद्रभद्र व उनके भाई ब्लाक प्रमुख यशभद्र पर हुआ था केस दर्ज
5 फरवरी 2016 को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने सपा प्रत्याशी नीलम कोरी का समर्थन किया था.नामांकन के दिन वह अपने पति शिव कुमार सिंह के साथ नामांकन कराने पहुंचीं.यहां चंद्रभद्र व उनके भाई बाहुबली ब्लाक प्रमुख यशभद्र ने हंगामा किया. उषा सिंह का नामांकन नहीं होने दिया गया और कईगाड़ियों में तोड़फोड़ की.
जातिसूचक शब्द, अभद्र टिप्पणी पर दोनों भाइयों समेत 6लोगों पर एससी-एसटी के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था.मामले में विचारके दौरान 23 अप्रैल को पेश होने के लिए चंद्रभद्र सिंह को कहा गया है.चंद्र भद्र सिंह को कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए 23 अप्रैल को हर हाल में पुलिस के जरिए पेश होने का आदेश दिया है.
वहीं बहुजन समाज पार्टी के सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया.उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को संयुक्त गठबंधनका उम्मीदवार नियुक्त किया है.पूरे कार्यक्रम स्थल पर सोनू सिंह और मोनू सिंह के नारे लगे. इस दौरान सोनू सिंह ने हर संभव जिले का विकास करने का वादा किया.इस कार्यक्रम में सपा और बसपा के शीर्ष नेता शामिल हुए. जिले के पार्टी पदाधिकारी समेत एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी जीत की हुंकार भरी.