ETV Bharat / state

सुलतानपुर : बसपा ने फरार बाहुबली सोनू सिंह पर लगाया दांव, किया उम्मीदवार घोषित

सुलतानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को संयुक्त गठबंधन का उम्मीदवार नियुक्त किया है. चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी है.

सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 6:57 PM IST

सुलतानपुर: बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.यह जानते हुए भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली मायावती ने ऐसे बाहुबली को टिकट देकर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी पर दांव लगाया है.

सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया.

5 फरवरी को चंद्रभद्र व उनके भाई ब्लाक प्रमुख यशभद्र पर हुआ था केस दर्ज

5 फरवरी 2016 को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने सपा प्रत्याशी नीलम कोरी का समर्थन किया था.नामांकन के दिन वह अपने पति शिव कुमार सिंह के साथ नामांकन कराने पहुंचीं.यहां चंद्रभद्र व उनके भाई बाहुबली ब्लाक प्रमुख यशभद्र ने हंगामा किया. उषा सिंह का नामांकन नहीं होने दिया गया और कईगाड़ियों में तोड़फोड़ की.

जातिसूचक शब्द, अभद्र टिप्पणी पर दोनों भाइयों समेत 6लोगों पर एससी-एसटी के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था.मामले में विचारके दौरान 23 अप्रैल को पेश होने के लिए चंद्रभद्र सिंह को कहा गया है.चंद्र भद्र सिंह को कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए 23 अप्रैल को हर हाल में पुलिस के जरिए पेश होने का आदेश दिया है.

वहीं बहुजन समाज पार्टी के सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया.उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को संयुक्त गठबंधनका उम्मीदवार नियुक्त किया है.पूरे कार्यक्रम स्थल पर सोनू सिंह और मोनू सिंह के नारे लगे. इस दौरान सोनू सिंह ने हर संभव जिले का विकास करने का वादा किया.इस कार्यक्रम में सपा और बसपा के शीर्ष नेता शामिल हुए. जिले के पार्टी पदाधिकारी समेत एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी जीत की हुंकार भरी.

सुलतानपुर: बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.यह जानते हुए भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली मायावती ने ऐसे बाहुबली को टिकट देकर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी पर दांव लगाया है.

सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया.

5 फरवरी को चंद्रभद्र व उनके भाई ब्लाक प्रमुख यशभद्र पर हुआ था केस दर्ज

5 फरवरी 2016 को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने सपा प्रत्याशी नीलम कोरी का समर्थन किया था.नामांकन के दिन वह अपने पति शिव कुमार सिंह के साथ नामांकन कराने पहुंचीं.यहां चंद्रभद्र व उनके भाई बाहुबली ब्लाक प्रमुख यशभद्र ने हंगामा किया. उषा सिंह का नामांकन नहीं होने दिया गया और कईगाड़ियों में तोड़फोड़ की.

जातिसूचक शब्द, अभद्र टिप्पणी पर दोनों भाइयों समेत 6लोगों पर एससी-एसटी के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था.मामले में विचारके दौरान 23 अप्रैल को पेश होने के लिए चंद्रभद्र सिंह को कहा गया है.चंद्र भद्र सिंह को कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए 23 अप्रैल को हर हाल में पुलिस के जरिए पेश होने का आदेश दिया है.

वहीं बहुजन समाज पार्टी के सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया.उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र से चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को संयुक्त गठबंधनका उम्मीदवार नियुक्त किया है.पूरे कार्यक्रम स्थल पर सोनू सिंह और मोनू सिंह के नारे लगे. इस दौरान सोनू सिंह ने हर संभव जिले का विकास करने का वादा किया.इस कार्यक्रम में सपा और बसपा के शीर्ष नेता शामिल हुए. जिले के पार्टी पदाधिकारी समेत एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी जीत की हुंकार भरी.

Intro:विशेष
--------

शीर्षक - बसपा ने फरार और गैर जमानती वारंट जारी बाहुबली पर लगाया दांव, टिकट की घोषणा।


न्यायालय की नजर में बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह फरार चल रहे हैं। उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है । यह जानते हुए भी कानून व्यवस्था पर आए दिन चीखने चिल्लाने वाली मायावती ने ऐसे बाहुबली को टिकट देकर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी पर दांव लगाया है। शहर के एक होटल में शनिवार को बाकायदा बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जहां सोनू सिंह को सपा और बसपा के संयुक्त गठबंधन का प्रत्याशी नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में सपा और बसपा के शीर्ष नेता शामिल हुए। जिले के पार्टी पदाधिकारी समेत एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी जीत की हुंकार भरी।


Body:प्रकरण सुल्तानपुर जिले के इसौली विधायक चंद्र भद्र सिंह और सोनू सिंह से जुड़ा हुआ है। जो सुल्तानपुर के बाहुबली विधायक माने जाते हैं । एससी एसटी एक्ट के एक मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट चल रहा है। 5 फरवरी 2016 को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने सपा प्रत्याशी नीलम कोरी का समर्थन किया था। नामांकन के दिन वह अपने पति शिव कुमार सिंह के साथ नामांकन कराने पहुंची । जहां चंद्र भद्र व उनके भाई बाहुबली ब्लाक परमुख यशभद्र ने उत्पात मचाया। उनका नामांकन नहीं होने दिया गया। उषा सिंह की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जातिसूचक शब्द, अभद्र टिप्पणी पर दोनों भाइयों आधा दर्जन लोगों पर एससी एसटी के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में विचारण के दौरान 23 अप्रैल को पेश होने को चंद्र भद्र सिंह को कहा गया है। उन्हें कोर्ट ने फरार घोषित करते हुए 23 अप्रैल को हर हाल में पुलिस के जरिए पेश होने का आदेश दिया है।


Conclusion:बहुजन समाज पार्टी के सांसद त्रिभुवन दत्त ने मायावती का पत्र सम्मेलन के दौरान सुनाया । उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को संयुक्त गठबंधन, जिसमें बसपा और सपा दोनों शामिल है का उम्मीदवार नियुक्त किया है । प्रेस वार्ता के दौरान इसकी घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में जोश आ गया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सोनू सिंह और मोनू सिंह के नारे लगने लगे। इस दौरान सोनू सिंह ने हर संभव जिले का विकास करने का वादा किया।

आशुतोष, सुलतानपुर, 9121293029
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.