ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर चेयरमैन और सभासद आमने-सामने - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में स्थानीय सभासद और नगर पालिका चेयरमैन के बीच एक पार्क के सौंदर्यीकरण का श्रेय लेने की होड़ मची है. इस बीच सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ETV BHARAT
सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:45 AM IST

सुलतानपुर: जनपद में योजनाओं का श्रेय लेने की सभासद और चेयरमैन के बीच होड़ मची है. एक लाख 80 हजार का प्रोजेक्ट चेयरमैन की तरफ से जलाशय सौंदर्यीकरण के लिए बनाया गया. इसी बीच सभासद ने मेनका गांधी से इसे पार्क के रूप में घोषित कराते हुए शिलान्यास करा दिया, जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ है.

जानकारी देते चेयरमैन प्रतिनिधि.

मामला शहर के शास्त्री नगर जिला से जुड़ा हुआ है. मेनका गांधी जब सुलतानपुर आती हैं तो जलाशय से चंद कदम की दूरी पर निवास करती हैं. वहीं दूसरे छोर पर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन बबीता जयसवाल का घर है. इस लिहाज से दोनों में जलाशय सुंदरीकरण का श्रेय लेने लेने को लेकर होड़ मची हुई है.

मेनका गांधी ने जलाशय को वरिष्ठ जनों के पार्क में तब्दील करने का निर्देश दिया है. वन विभाग को पौधरोपण करने के लिए कहा है. 50 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. चारों तरफ सुंदरता बढ़ाने के लिए सभासद से सहयोग लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आएंगे नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता

सेटेलाइट से इस जलाशय का नक्शा निकलवाया गया. दिल्ली की एक आर्किटेक्ट कंपनी से नक्शा तैयार किया गया, जिसके आधार पर इस जलाशय को जिंदा किया जाता, लेकिन स्थानीय सभासद के इस कृत्य से इस योजना को धक्का लगा है. 14 तारीख को डीपीआर और प्रोजेक्ट आने की सूचना पर सभासद ने सांसद को गुमराह करके इस जलाशय पर शिला पट लगाकर शुभारंभ करा दिया.
अजय जयसवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि

सुलतानपुर: जनपद में योजनाओं का श्रेय लेने की सभासद और चेयरमैन के बीच होड़ मची है. एक लाख 80 हजार का प्रोजेक्ट चेयरमैन की तरफ से जलाशय सौंदर्यीकरण के लिए बनाया गया. इसी बीच सभासद ने मेनका गांधी से इसे पार्क के रूप में घोषित कराते हुए शिलान्यास करा दिया, जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ है.

जानकारी देते चेयरमैन प्रतिनिधि.

मामला शहर के शास्त्री नगर जिला से जुड़ा हुआ है. मेनका गांधी जब सुलतानपुर आती हैं तो जलाशय से चंद कदम की दूरी पर निवास करती हैं. वहीं दूसरे छोर पर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन बबीता जयसवाल का घर है. इस लिहाज से दोनों में जलाशय सुंदरीकरण का श्रेय लेने लेने को लेकर होड़ मची हुई है.

मेनका गांधी ने जलाशय को वरिष्ठ जनों के पार्क में तब्दील करने का निर्देश दिया है. वन विभाग को पौधरोपण करने के लिए कहा है. 50 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. चारों तरफ सुंदरता बढ़ाने के लिए सभासद से सहयोग लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आएंगे नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता

सेटेलाइट से इस जलाशय का नक्शा निकलवाया गया. दिल्ली की एक आर्किटेक्ट कंपनी से नक्शा तैयार किया गया, जिसके आधार पर इस जलाशय को जिंदा किया जाता, लेकिन स्थानीय सभासद के इस कृत्य से इस योजना को धक्का लगा है. 14 तारीख को डीपीआर और प्रोजेक्ट आने की सूचना पर सभासद ने सांसद को गुमराह करके इस जलाशय पर शिला पट लगाकर शुभारंभ करा दिया.
अजय जयसवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
------------
शीर्षक : सुलतानपुर : भगवा हुई दो फाड़, मेनका गांधी और चेयरमैन में श्रेय लेने की होड़।


एंकर : योजनाओं की श्रेय लेने की होड़ में मेनका गांधी और नगरपालिका के भगवाधारी चेयरमैन आमने-सामने हो गए हैं। 1 लाख 80 हजार का प्रोजेक्ट चेयरमैन की तरफ से जलाशय सौंदर्यीकरण के लिए बनाया गया। इसी बीच सभासद ने मेनका गांधी से इसे पार्क के रूप में घोषित करते हुए शिलान्यास करा दिया। अब चेयरमैन और मेनका गांधी आमने-सामने खड़े हो गए हैं।


Body:वीओ : मामला शहर के शास्त्री नगर जिला से से जुड़ा हुआ है। जिसके दो छोर पर दो बड़े भगवाधारी नेताओं का निवास है। एक तरफ मेनका गांधी जब सुल्तानपुर आती हैं। तो जलाशय से चंद कदम की दूरी पर निवास करती हैं। वहीं दूसरे छोर पर भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन बबीता जयसवाल का घर है । इस लिहाज से दोनों में जलाशय सुंदरीकरण को लेने को लेकर होड़ मची हुई है।


बाइट : मेनका गांधी ने जलाशय को वरिष्ठ जनों के पार्क में तब्दील करने का निर्देश दिया है। वन विभाग को पौधरोपण करने के लिए कहा है । 50 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। चारों तरफ सुंदरता बढ़ाने के लिए सभासद से सहयोग लिया जाएगा। मेनका गांधी का कहना है कि जब आवश्यकता पड़ेगी तो वे अपने निजी से भी आर्थिक सहयोग देंगी।


Conclusion:बाइट. : नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल के पति और प्रतिनिधि अजय जयसवाल कहते हैं कि सेटेलाइट से इस जलाशय का नक्शा निकलवाया गया। दिल्ली की एक आर्किटेक्ट कंपनी से नक्शा तैयार किया गया। जिसके आधार पर इस जलाशय को जिंदा किया जाता । लेकिन स्थानीय सभासद के दो राष्ट्र से इस योजना को धक्का लगा है। 14 तारीख को डीपीआर और प्रोजेक्ट आने की सूचना पर सभासद ने सांसद को गुमराह करके इस जलाशय पर शिला पट लगाकर शुभारंभ करा दिया।


आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.