सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गौवंश को संरक्षित करने के लिए तमाम कानून बना रही है. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पतीला लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सुलतानपुर जिले से सामने आया है. दरअसल, मंगलवार को सुलतानपुर में 'सीडीओ' अतुल वत्स ने भदैया विकासखंड की गौशाला का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान गौशाला में कई खामियां मिलीं. मिली खामियों के आधार पर 'सीडीओ' अतुल वत्स ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया. 'सीडीओ' अतुल वत्स ने बताया कि भदैया क्षेत्र में गौवंश आश्रय स्थल सौराई का औचक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई हैं. गौवंश आश्रय स्थल पर पाई गई खामियों को देखते हुए 'वीडियो' को निलंबित किया गया है. इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीओ पंचायत समेत तीन अधिकारियों को भी तलब किया गया है.