सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी के पूर्व बाहुबली विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू के खिलाफ कूरेभार थाने में बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनपर गांव के युवक की दीवार गिराने और जेसीबी से दरवाजा तोड़ने का आरोप लगाया गया है. 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद 10 से अधिक पुलिस गाड़ियों ने गांव में रूट मार्च निकाला.
दीवार गिराने के विवाद में पूर्व MLA पर मुकदमा
मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर बाहुबली बंधुओं ने दीवार गिराने को लेकर चढ़ाई की. जेसीबी की मदद से बनारसी लाल की दीवार ढहा दी गई. उनके दरवाजे में तोड़फोड़ की गई. उनके समर्थकों पर उत्पात मचाये जाने का भी आरोप लगा है. पूरे मामले में तहरीर कूरेभार थाने में दी गई है. जहां पर बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
कानून हाथ में लिया तो होगी सख्त कार्रवाई : एसपी
मायंग गांव के बनारसीलाल कसौंधन ने जानकारी दी कि उनकी दीवार और दरवाजे को क्षतिग्रस्त किया गया है. जिसमें पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके पूर्व ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू शामिल रहे. जेसीबी की मदद से ये काम किया गया है. जेसीबी चालक वाहन लेकर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त और दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.