ETV Bharat / state

मारपीट मामले में सपा जिलाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज - सुलतानपुर ताजा खबर

सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के सनई रामपुर में सपा जिलाध्यक्ष व उनके घरवालों ने एक महिला से गाली गलौज और मारपीट की. पुलिस ने महिला की तहरीर पर सपा जिलाध्यक्ष समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

मारपीट मामले में सपा जिलाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज
मारपीट मामले में सपा जिलाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:51 AM IST

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के सनई रामपुर में सपा जिलाध्यक्ष व उनके पिता, भाइयों ने एक महिला से गाली गलौज और मारपीट की. पुलिस ने महिला की तहरीर पर सपा जिलाध्यक्ष व उनके पिता, भाइयों तथा भतीजे समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. एफआईआर से सपा के खेमे में हड़कंप का माहौल है.

महिला ने लगाया आरोप
जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सनई रामपुर दुर्गावती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके खेत में कई आम का पेड़ है. जिसे 7 जून को गांव के ही सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, उनके पिता नन्हकऊ यादव तथा भाई रामपाल यादव, इंद्रपाल यादव, सत्यपाल यादव, जगतपाल यादव व भतीजा धर्मेंद्र यादव काटकर उठा ले गए. पीड़ित महिला व उसके पुत्र ने जब मना किया तो गाली देते हुए बंदूक व राइफल लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए. महिला ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी यह लोग उसका पेड़ काट लिए थे, जिसकी सूचना थाने पर दी गई थी.

मारपीट मामले में सपा जिलाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज

इसे भी पढ़ें-ट्रांसपोर्टर हत्याकांड: हत्या के लिए दो लाख की दी गई थी सुपारी, 6 गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. वहीं जिलाध्यक्ष प्रति पाल यादव ने इसे पेश बंदी के तहत मुकदमा करवाए जाने की बात कही है. सपा जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज होने से प्रकरण में चर्चा का विषय बना रहा. सोमवार को पीड़ित महिला मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची. परिजनों ने बताया कि सपा नेताओं की तरफ से काफी धमकाया गया है और प्रताड़ित करने की चेतावनी दी गई है.

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के सनई रामपुर में सपा जिलाध्यक्ष व उनके पिता, भाइयों ने एक महिला से गाली गलौज और मारपीट की. पुलिस ने महिला की तहरीर पर सपा जिलाध्यक्ष व उनके पिता, भाइयों तथा भतीजे समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. एफआईआर से सपा के खेमे में हड़कंप का माहौल है.

महिला ने लगाया आरोप
जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सनई रामपुर दुर्गावती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके खेत में कई आम का पेड़ है. जिसे 7 जून को गांव के ही सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, उनके पिता नन्हकऊ यादव तथा भाई रामपाल यादव, इंद्रपाल यादव, सत्यपाल यादव, जगतपाल यादव व भतीजा धर्मेंद्र यादव काटकर उठा ले गए. पीड़ित महिला व उसके पुत्र ने जब मना किया तो गाली देते हुए बंदूक व राइफल लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए. महिला ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी यह लोग उसका पेड़ काट लिए थे, जिसकी सूचना थाने पर दी गई थी.

मारपीट मामले में सपा जिलाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज

इसे भी पढ़ें-ट्रांसपोर्टर हत्याकांड: हत्या के लिए दो लाख की दी गई थी सुपारी, 6 गिरफ्तार

कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि महिला की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. वहीं जिलाध्यक्ष प्रति पाल यादव ने इसे पेश बंदी के तहत मुकदमा करवाए जाने की बात कही है. सपा जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज होने से प्रकरण में चर्चा का विषय बना रहा. सोमवार को पीड़ित महिला मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची. परिजनों ने बताया कि सपा नेताओं की तरफ से काफी धमकाया गया है और प्रताड़ित करने की चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.