सुलतानपुर: बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह (सोनू) के गैंगस्टर मुकदमे में जेल जाने के बाद भी उनके छोटे भाई बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह (मोनू) की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं. जिले के धनपतगंज थाने में गवाह को धमकाने का नया मुकदमा उनके खिलाफ पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा मोनू सिंह और उनके समर्थक अंशु सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है.
धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव निवासी रामजी पुत्र जगदीश प्रसाद पुराने मुकदमे में गवाह के रूप में पुलिस की तरफ से बनाया गया था. बीते 11 अक्टूबर को वह गवाही देने के लिए न्यायालय जाने की तैयारी कर रहा था. आरोप है कि इसी बीच बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह अपने समर्थक अंशु सिंह के साथ उससे मिले और गवाही न देने का दबाव बनाया. रामजी जब घर लौटा, तो उसने सारी बात अपने भाई अनिल को बताई. ब्लॉक प्रमुख के गांव के होने के नाते परिजनों ने गवाही देने से मना कर दिया.
इसके बाद उसने सूचना धनपतगंज थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा को दी. पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. अभियोग में ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू और उनके समर्थक अंशु सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अंशु सिंह गैंगस्टर के मुकदमे में पहले से ही केस में विचाराधीन चल रहे हैं.
अंशु सिंह के खिलाफ अन्य कई धाराओं के अभियोग भी कूरेभार थाने में पंजीकृत किए गए हैं. नया मुकदमा दर्ज किए जाने से ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों में गुस्सा भी देखा जा रहा है. ब्लॉक प्रमुख के विरोधियों की तरफ से पेशबंदी की तरह भी इसे बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें यशभद्र सिंह मोनू और उनके समर्थक अंशु सिंह पर गवाह को धमकाने का आरोप है. अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-शांति की ओर बढ़ रहा कश्मीर, थोड़ा वक्त और चाहिएः मेनका गांधी