सुलतानपुर: तमाम हिदायतों के बावजूद बारात में हर्ष फायरिंग रुकने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है, जहां दूल्हे की हर्ष फायरिंग का एक घराती ही शिकार हो गया. पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.
दूल्हे की हर्ष फायरिंग से लहूलुहान हुआ बाराती
- मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है.
- धनीपुर गांव निवासी सुधीर कुमार पाण्डेय की लड़की की शादी थी.
- शादी में बाराती बेलहरी गांव से आए थे.
- दूल्हे विपिन तिवारी ने असलहे से हर्ष फायरिंग की.
- गोली घराती राजा प्रताप के हाथ में जा लगी.
- पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.
न्यायालय की तरफ से शादी, बारात और जश्न के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद घटनाएं बदस्तूर जारी हैं, जिसका शिकार आए दिन लोग होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: रामलला के दरबार पहुंचे उनके वकील के. परासरन, भगवान राम को सौंपी आदेश की प्रति
फायरिंग करने वाले दूल्हे विपिन तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
विजयमल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी