ETV Bharat / state

दूल्हे पर बारात का चढ़ा ऐसा खुमार, घराती ही हुआ उसकी गोली का शिकार

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 8:18 PM IST

यूपी के सुलतानपुर में दूल्हे की हर्ष फायरिंग के चलते एक घराती के घायल होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

हर्ष फायरिंग में घराती लहूलुहान

सुलतानपुर: तमाम हिदायतों के बावजूद बारात में हर्ष फायरिंग रुकने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है, जहां दूल्हे की हर्ष फायरिंग का एक घराती ही शिकार हो गया. पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.

हर्ष फायरिंग में घराती हुआ लहूलुहान.

दूल्हे की हर्ष फायरिंग से लहूलुहान हुआ बाराती

  • मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है.
  • धनीपुर गांव निवासी सुधीर कुमार पाण्डेय की लड़की की शादी थी.
  • शादी में बाराती बेलहरी गांव से आए थे.
  • दूल्हे विपिन तिवारी ने असलहे से हर्ष फायरिंग की.
  • गोली घराती राजा प्रताप के हाथ में जा लगी.
  • पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

न्यायालय की तरफ से शादी, बारात और जश्न के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद घटनाएं बदस्तूर जारी हैं, जिसका शिकार आए दिन लोग होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: रामलला के दरबार पहुंचे उनके वकील के. परासरन, भगवान राम को सौंपी आदेश की प्रति

फायरिंग करने वाले दूल्हे विपिन तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
विजयमल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी

सुलतानपुर: तमाम हिदायतों के बावजूद बारात में हर्ष फायरिंग रुकने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है, जहां दूल्हे की हर्ष फायरिंग का एक घराती ही शिकार हो गया. पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.

हर्ष फायरिंग में घराती हुआ लहूलुहान.

दूल्हे की हर्ष फायरिंग से लहूलुहान हुआ बाराती

  • मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है.
  • धनीपुर गांव निवासी सुधीर कुमार पाण्डेय की लड़की की शादी थी.
  • शादी में बाराती बेलहरी गांव से आए थे.
  • दूल्हे विपिन तिवारी ने असलहे से हर्ष फायरिंग की.
  • गोली घराती राजा प्रताप के हाथ में जा लगी.
  • पुलिस दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

न्यायालय की तरफ से शादी, बारात और जश्न के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद घटनाएं बदस्तूर जारी हैं, जिसका शिकार आए दिन लोग होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: रामलला के दरबार पहुंचे उनके वकील के. परासरन, भगवान राम को सौंपी आदेश की प्रति

फायरिंग करने वाले दूल्हे विपिन तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
विजयमल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी

Intro:एक्सक्लुसिव
-------------
शीर्षक : दीवाना हुआ दूल्हा : हर्ष फायरिंग में बाराती लहूलुहान, दूल्हे पर एफआईआर।


एंकर : एंकर : तमाम हिदायतों के बावजूद बारातियों के जश्न का खामियाजा घराती परिवार को भुगतना पड़ रहा है। हर्ष फायरिंग के चलते वधू पक्ष जख्मी हो रहा है । रिश्ता बचाने को गम वधू पक्ष के पाले में जा रहा है। वही चोट खा रहे हैं और रिश्ता सहेजने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं। हालिया मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। जहां दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की गोली घराती पक्ष को लगी है।


Body:वीओ : वीओ : न्यायालय की तरफ से शादी बारात या जश्न के कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई गई है। बावजूद घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। वर पक्ष फायरिंग करता है जश्न मनाता है और वधु पक्ष गोलीकांड का शिकार होता है। परिवारिक सदस्य और रिश्तेदार लहूलुहान होते हैं। रिश्ते बचाने के लिए वधू पक्ष गम का घूंट पी रहा है।


बाइट : क्षेत्राधिकारी नगर विजय मल सिंह यादव कहते हैं कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी सुधीर कुमार पांडे के लड़की की शादी थी। बाराती बेलहरी गांव से आए थे। हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हा विपिन तिवारी के असलहे से राजा प्रताप को गोली बांह में लगी। दूल्हे विपिन तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Conclusion:वीओ : हर्ष फायरिंग की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस विभाग को अधिकृत किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी निगरानी में है। बावजूद घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वधू पक्ष हादसे का शिकार हो रहा है। खानापूर्ति के तौर पर f.i.r. लिख कर इतिश्री कर ली जा रही है ।



आशुतोष मिश्रा , सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.