ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पूर्व विधायक सोनू सिंह पर मुकदमा दर्ज - पूर्व विधायक सोनू सिंह पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्व विधायक सोनू सिंह पर एक बार फिर मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनू सिंह पर भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में विधायक सूर्यभान सिंह और सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

case filed against former mla sonu singh
भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 11:05 PM IST

सुलतानपुर: जनपद के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई जिला पंचायत सदस्य मोनू सिंह पर एक बार चर्चा में हैं. भाजपा कार्यकर्ता को पीटने, वाहन में तोड़फोड़ करने, मोबाइल छीनने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस दैरान कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं विधायक सूर्यभान सिंह और सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट
यह मामला जनपद के इसौली विधानसभा सीट के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उसके सगे भाई जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू से जुड़ा हुआ है. सांसद मेनका गांधी के चुनाव के दौरान निकाली गई रैली में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता उत्तम सिंह को दबंगों ने पीटा गया है. यह घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज बाजार से चंद कदम की दूरी पर हुई है. इस घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित कूरेभार थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं. वह गिट्टी मौरंग के व्यवसाई हैं. वह धनपतगंज से सुलतानपुर की तरफ आ रहा था. इस बीच 5-7 लोगों ने मारपीट की और वाहन में तोड़फोड़ भी कर दी. इस घटना में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा गया है.

वहीं पीड़ित उत्तम सिंह ने बताया कि वह सुलतानपुर सीडीपीओ से मिलने आ रहा था. इस बीच उसके वाहन के आगे वाहन लगा दिया गया. इसके साथ ही अंशु सिंह ने असलहा निकाल लिया और मारपीट करने लगा. उसका आरोप है कि यह बाहुबली सोनू मोनू सिंह के इशारे पर किया गया है.

सुलतानपुर: जनपद के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके भाई जिला पंचायत सदस्य मोनू सिंह पर एक बार चर्चा में हैं. भाजपा कार्यकर्ता को पीटने, वाहन में तोड़फोड़ करने, मोबाइल छीनने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस दैरान कार्यकर्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं विधायक सूर्यभान सिंह और सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट
यह मामला जनपद के इसौली विधानसभा सीट के पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू और उसके सगे भाई जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू से जुड़ा हुआ है. सांसद मेनका गांधी के चुनाव के दौरान निकाली गई रैली में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता उत्तम सिंह को दबंगों ने पीटा गया है. यह घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज बाजार से चंद कदम की दूरी पर हुई है. इस घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्षेत्राधिकारी विजय मल सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित कूरेभार थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं. वह गिट्टी मौरंग के व्यवसाई हैं. वह धनपतगंज से सुलतानपुर की तरफ आ रहा था. इस बीच 5-7 लोगों ने मारपीट की और वाहन में तोड़फोड़ भी कर दी. इस घटना में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा गया है.

वहीं पीड़ित उत्तम सिंह ने बताया कि वह सुलतानपुर सीडीपीओ से मिलने आ रहा था. इस बीच उसके वाहन के आगे वाहन लगा दिया गया. इसके साथ ही अंशु सिंह ने असलहा निकाल लिया और मारपीट करने लगा. उसका आरोप है कि यह बाहुबली सोनू मोनू सिंह के इशारे पर किया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.