ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पोस्टमैन पर फायरिंग मामले में 4 के खिलाफ मुकदमा, SP ने गठित की तीन टीम - सुलतानपुर में डाकिया पर हमला

सुलतानपुर के बल्दीराय थानाक्षेत्र में रविवार काे बाइक सवार बदमाशों ने पोस्टमैन पर फायरिंग कर दी थी. मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

सुलतानपुर में पोस्टमैन पर फायरिंग मामले में कार्रवाई.
सुलतानपुर में पोस्टमैन पर फायरिंग मामले में कार्रवाई.
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:11 PM IST

सुलतानपुर : जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में रविवार को एक पोस्टमैन पर बाइक सवार तीन युवकों पर फायरिंग कर दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. पत्नी की तहरीर पर 4 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.

बल्दीराय थाना पुलिस के अनुसार के टडरसा मजरे ऐंजर निवासी प्रदीप कुमार सिंह (39) अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं. पड़ोस के गांव परसौली निवासी कुंवर बहादुर सिंह से 2 जून 2020 को जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था. मारपीट में कुंवर बहादुर सिंह की मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित विपक्षियों ने 21 जुलाई 2020 को प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह को हाथ-पैर बांधकर जला दिया था. इससे प्रदीप सिंह की बेटी की मौत हो गई थी, उस समय प्रदीप जेल में बंद थे. वे पैरोल पर बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.

रविवार को प्रदीप बाइक से देहली बाजार गए थे. वहां से घर लौटते समय पूरे मोतीराम गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया. करीब पहुंचने के बाद उन्होंने असलहों से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में प्रदीप के हाथ और सिर के पास गोली लगी. वे शोर मचाते हुए पूरे मोतीराम गांव की ओर भागे. चीख-पुकार सुनकर खेत में मौजूद लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े. इसके बाद हमलावर फरार हो गए.

घटना के बाद प्रदीप को सीएचसी लाया गया. वहां से डॉक्टर ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया. यहां भी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया. एसपी सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं. प्रदीप की पत्नी अर्चना देवी की तहरीर पर टडरसा गांव निवासी जगबरन यादव, ओमप्रकाश सिंह, परसौली गांव निवासी विजय कुमार और पूरे मोतीराम निवासी महेश के खिलाफ जानलेवा हमला और साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी लखनऊ ट्रैक पर मिला युवक का सिर कटा शव, अयोध्या का था रहने वाला

सुलतानपुर : जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में रविवार को एक पोस्टमैन पर बाइक सवार तीन युवकों पर फायरिंग कर दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. पत्नी की तहरीर पर 4 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.

बल्दीराय थाना पुलिस के अनुसार के टडरसा मजरे ऐंजर निवासी प्रदीप कुमार सिंह (39) अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं. पड़ोस के गांव परसौली निवासी कुंवर बहादुर सिंह से 2 जून 2020 को जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था. मारपीट में कुंवर बहादुर सिंह की मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित विपक्षियों ने 21 जुलाई 2020 को प्रदीप सिंह की बेटी श्रद्धा सिंह को हाथ-पैर बांधकर जला दिया था. इससे प्रदीप सिंह की बेटी की मौत हो गई थी, उस समय प्रदीप जेल में बंद थे. वे पैरोल पर बेटी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.

रविवार को प्रदीप बाइक से देहली बाजार गए थे. वहां से घर लौटते समय पूरे मोतीराम गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया. करीब पहुंचने के बाद उन्होंने असलहों से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में प्रदीप के हाथ और सिर के पास गोली लगी. वे शोर मचाते हुए पूरे मोतीराम गांव की ओर भागे. चीख-पुकार सुनकर खेत में मौजूद लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े. इसके बाद हमलावर फरार हो गए.

घटना के बाद प्रदीप को सीएचसी लाया गया. वहां से डॉक्टर ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया. यहां भी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया. एसपी सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं. प्रदीप की पत्नी अर्चना देवी की तहरीर पर टडरसा गांव निवासी जगबरन यादव, ओमप्रकाश सिंह, परसौली गांव निवासी विजय कुमार और पूरे मोतीराम निवासी महेश के खिलाफ जानलेवा हमला और साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : वाराणसी लखनऊ ट्रैक पर मिला युवक का सिर कटा शव, अयोध्या का था रहने वाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.