ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दुष्कर्म के बाद हुई थी मासूम की हत्या, परिजनों से मिला BSP का प्रतिनिधिमंडल

सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिजनों से बसपा का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

etv bharat
बसपा नेता मुनकाद अली (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:07 PM IST

सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मासूम की दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से बसपा का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली व विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महिला अपराध में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर पहुंच गया है.

नैतिकता के आधार पर सीएम को तत्काल देना चाहिए इस्तीफा
बसपा अध्यक्ष मुनकाद अली ने कहा कि पीड़ित लोगों की मदद के लिए हमारी नेता मायावती व हम लोग विधानसभा में पीड़ितों की आवाज उठा रहे हैं. जैसे भी हो हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. बहन जी ने विधानमंडल के नेता लालजी वर्मा, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, विधान परिषद सदस्य दिनेश चंद्रा और मुझे पीड़ित की मदद के लिए भेजा है. पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली गई, जो भी संभव होगा मदद की जाएगी. हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. प्रदेश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

मौजूदा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद
बसपा विधानमंडल नेता लालजी वर्मा ने कहा कि अपराधियों के हौसले बहुत बढ़े हुए हैं. प्रदेश में कोई ऐसा दिन खाली नहीं जाता, जिस दिन बच्चियों के साथ अमानवीय कृत्य न होता हो. पहली बार ऐसा देखा जा रहा प्रदेश में दुष्कर्म के बाद बच्चियों को जलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार के व्यवहार के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. सरकार अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने में लगी हुई है.

बसपा विधानमंडल नेता ने कहा कि उन्नाव और फतेहपुर में भी दुष्कर्म के बाद लड़की को जला दिया गया. वहीं फैजाबाद में दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया. इस कारण पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने जिला अस्पताल पहुंचीं सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मासूम की दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से बसपा का प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुंचा. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली व विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महिला अपराध में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर पहुंच गया है.

नैतिकता के आधार पर सीएम को तत्काल देना चाहिए इस्तीफा
बसपा अध्यक्ष मुनकाद अली ने कहा कि पीड़ित लोगों की मदद के लिए हमारी नेता मायावती व हम लोग विधानसभा में पीड़ितों की आवाज उठा रहे हैं. जैसे भी हो हम पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. बहन जी ने विधानमंडल के नेता लालजी वर्मा, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, विधान परिषद सदस्य दिनेश चंद्रा और मुझे पीड़ित की मदद के लिए भेजा है. पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली गई, जो भी संभव होगा मदद की जाएगी. हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. प्रदेश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.

मौजूदा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद
बसपा विधानमंडल नेता लालजी वर्मा ने कहा कि अपराधियों के हौसले बहुत बढ़े हुए हैं. प्रदेश में कोई ऐसा दिन खाली नहीं जाता, जिस दिन बच्चियों के साथ अमानवीय कृत्य न होता हो. पहली बार ऐसा देखा जा रहा प्रदेश में दुष्कर्म के बाद बच्चियों को जलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार के व्यवहार के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. सरकार अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने में लगी हुई है.

बसपा विधानमंडल नेता ने कहा कि उन्नाव और फतेहपुर में भी दुष्कर्म के बाद लड़की को जला दिया गया. वहीं फैजाबाद में दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल कर दिया गया. इस कारण पीड़िता ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने जिला अस्पताल पहुंचीं सांसद मेनका गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.