सुलतानपुर: जिले में बीते कुछ दिन पहले बिजली के करंट लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई थी. उनकी मौत से सात बच्चे अनाथ हो गए. इस मामले में सात अनाथ बच्चों को देखकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी का दिल पसीज आया. मेनका बच्चों से मिलने भुलकी गांव पहुंचीं. जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की. बड़ी बेटी को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया, जिससे रोते-बिलखते परिजनों में उम्मीद की किरण जगी.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी बच्चों से मिलने पहुंचीं-
- सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी शनिवार को जिले के भुलकी गांव पहुंचीं.
- मेनका गांधी के साथ जिले के अधिशासी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
- मेनका गांधी ने पति-पत्नी के दिवंगत होने के बाद बच्चों से मुलाकात की.
- सात बच्चों को देख मेनका गांधी का मातृत्व जाग उठा और उन्होंने बड़ी बेटी को नौकरी दिलाने का वादा किया.
बहुत अफसोस की बात है मां-बाप का बिजली की तार गिर जाने से मृत्यु हो जाना. पीछे सात छोटे-छोटे बच्चों का रह जाना. मुआवजा हम दिलवा देंगे. उसके अलावा जो सबसे बड़ी बच्ची है उसको हम नौकरी दिलवाएंगे. एक संस्था है, जिसको हमारी पार्टी की ही वरिष्ठ सदस्य चलाती हैं. उसी संस्था के द्वारा छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
-मेनका गांधी, सांसद, बीजेपी