ETV Bharat / state

कार्यशाला में अधिकारियों पर भड़के भाजपा एमएलसी, बोले-हम यहां इमला पढ़ने नहीं आए हैं - sultanpur latest news

सुलतानपुर में पेयजल पर आयोजित कार्यशाला में भाजपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने यहां तक कह डाला कि 'हम यहां इमला पढ़ने नहीं आए हैं.

भाजपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह
भाजपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 5:32 PM IST

सुलतानपुरः राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत विकास भवन में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी शैलेंद्र सिंह अधिकारियों पर तंज कसा और जवाब मांगा. एमएलसी ने कहा कि 'हम यहां इमला पढ़ने नहीं आए हैं. जिन-जिन ग्राम पंचायतों में आपने काम किया है, वह भी बताइए. काम को धरातल पर उतारने की जरूरत है. इस दौरान विकास विभाग के अफसर बगलें झांकते नजर आए.

कार्यशाला में अधिकारियों पर भड़के एमएलसी शैलेंद्र सिंह.


एमएलसी ने अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि 'कार्यशाला शुरू होने से पहले हम यह जानना चाहेंगे कि किन-किन ग्राम पंचायतों में आपने धरातल पर काम किया और कहां-कहां यह काम अभी शुरू नहीं हो सका. कार्यशाला में इस बात को भी आपको रखना चाहिए. हम लोग यहां इमला पढ़ने नहीं आए हैं. इमला पढ़ने का मतलब आपको समझना चाहिए. हमारा यह सुझाव है कि कार्यशाला में प्रधान, बीडीसी ब्लाक प्रमुख को भी शामिल किया जाए. जिससे धरातल की तस्वीर भी सामने आ सके.' एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि 'जब कार्यशाला में अधिक से अधिक जन प्रतिनिधि होंगे तो काम जमीन पर उतर सकेगा और यह सफल हो सकेगा. मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, पीडी समेत अन्य अफसरों के सामने आप किस किस गांव में गए, कहां कहां काम किया, इस बात को पटल पर रखना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें-हार्दिक पटेल का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ता कदमः अनिल राजभर

इससे पहले राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत विकास भवन के मुख्य गेट पर एलईडी लगाकर जागरूकता अभियान की गुरुवार को शुरुआत की गई. इस दौरान विकास भवन सभाकक्ष में पहुंचे एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय पेयजल मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पीडी राम उदरेज यादव ने वर्षा जल संचयन के लिए स्वयंसेवी संगठनों को आगे आने का आह्वान किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी ने कहा कि इस माध्यम से ही हम जल का संरक्षण कर सकते हैं. जल निगम ग्रामीण अंचल की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में जल संरक्षण की प्रासंगिकता पर फोकस किया गया.

सुलतानपुरः राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत विकास भवन में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी शैलेंद्र सिंह अधिकारियों पर तंज कसा और जवाब मांगा. एमएलसी ने कहा कि 'हम यहां इमला पढ़ने नहीं आए हैं. जिन-जिन ग्राम पंचायतों में आपने काम किया है, वह भी बताइए. काम को धरातल पर उतारने की जरूरत है. इस दौरान विकास विभाग के अफसर बगलें झांकते नजर आए.

कार्यशाला में अधिकारियों पर भड़के एमएलसी शैलेंद्र सिंह.


एमएलसी ने अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि 'कार्यशाला शुरू होने से पहले हम यह जानना चाहेंगे कि किन-किन ग्राम पंचायतों में आपने धरातल पर काम किया और कहां-कहां यह काम अभी शुरू नहीं हो सका. कार्यशाला में इस बात को भी आपको रखना चाहिए. हम लोग यहां इमला पढ़ने नहीं आए हैं. इमला पढ़ने का मतलब आपको समझना चाहिए. हमारा यह सुझाव है कि कार्यशाला में प्रधान, बीडीसी ब्लाक प्रमुख को भी शामिल किया जाए. जिससे धरातल की तस्वीर भी सामने आ सके.' एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि 'जब कार्यशाला में अधिक से अधिक जन प्रतिनिधि होंगे तो काम जमीन पर उतर सकेगा और यह सफल हो सकेगा. मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, पीडी समेत अन्य अफसरों के सामने आप किस किस गांव में गए, कहां कहां काम किया, इस बात को पटल पर रखना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें-हार्दिक पटेल का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ता कदमः अनिल राजभर

इससे पहले राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत विकास भवन के मुख्य गेट पर एलईडी लगाकर जागरूकता अभियान की गुरुवार को शुरुआत की गई. इस दौरान विकास भवन सभाकक्ष में पहुंचे एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय पेयजल मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पीडी राम उदरेज यादव ने वर्षा जल संचयन के लिए स्वयंसेवी संगठनों को आगे आने का आह्वान किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी ने कहा कि इस माध्यम से ही हम जल का संरक्षण कर सकते हैं. जल निगम ग्रामीण अंचल की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में जल संरक्षण की प्रासंगिकता पर फोकस किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.