ETV Bharat / state

सुलतानपुर: BDC आशुतोष मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में शामिल अब कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

20 हजार रुपये का इनामी था मुख्य आरोपी जगन्नाथ यादव.
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 5:04 PM IST

सुलतानपुर: बीडीसी सदस्य और भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा हत्याकांड में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड का प्रमुख सूत्रधार रहा, जिसने षड्यंत्र के आधार पर दो पक्षों के बीच विवाद कराया था, जिसमें एक पक्ष के बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्रा की मौत हो गई थी.

20 हजार रुपये का इनामी था मुख्य आरोपी जगन्नाथ यादव.

20 हजार का इनामी गिरफ्तार-

  • मामला जिला मुख्यालय के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली पांडे का पुरवा गांव का है.
  • दो जुलाई को जमीनी विवाद में बीडीसी सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता आशुतोष मिश्रा की हत्या कर दी गई थी.
  • प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था.
  • वहीं मारपीट में गंभीर चोट की वजह से भी हत्या होने की बात कही जा रही थी.
  • इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मुकदमा दर्ज कराने कोशिश की.
  • मेनका गांधी जो कि सुल्तानपुर की सांसद हैं, उनके हस्तक्षेप से क्रास मुकदमा नहीं दर्ज हो सका.

दो जुलाई को हत्या हुई थी, जिसके संदर्भ में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. आरोपी जगन्नाथ यादव पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
शिवराज, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: बीडीसी सदस्य और भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा हत्याकांड में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड का प्रमुख सूत्रधार रहा, जिसने षड्यंत्र के आधार पर दो पक्षों के बीच विवाद कराया था, जिसमें एक पक्ष के बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्रा की मौत हो गई थी.

20 हजार रुपये का इनामी था मुख्य आरोपी जगन्नाथ यादव.

20 हजार का इनामी गिरफ्तार-

  • मामला जिला मुख्यालय के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली पांडे का पुरवा गांव का है.
  • दो जुलाई को जमीनी विवाद में बीडीसी सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता आशुतोष मिश्रा की हत्या कर दी गई थी.
  • प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था.
  • वहीं मारपीट में गंभीर चोट की वजह से भी हत्या होने की बात कही जा रही थी.
  • इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी मुकदमा दर्ज कराने कोशिश की.
  • मेनका गांधी जो कि सुल्तानपुर की सांसद हैं, उनके हस्तक्षेप से क्रास मुकदमा नहीं दर्ज हो सका.

दो जुलाई को हत्या हुई थी, जिसके संदर्भ में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. हत्या के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. आरोपी जगन्नाथ यादव पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
शिवराज, पुलिस अधीक्षक

Intro:एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग ईटीवी भारत
----------

शीर्षक : बीडीसी हत्याकांड में खाकी को माह भर छकाता रहा 20 हजार का इनामिया ।


सुल्तानपुर में बीडीसी सदस्य और भाजपा नेता आशुतोष मिश्रा हत्याकांड में फरार चल रहे 20000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह लंबे समय से पुलिस को झांसा देकर आंख मिचौली का खेल खेल रहा था । पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड का प्रमुख सूत्रधार रहा। जिसने षड्यंत्र के आधार पर दो पक्षों के बीच विवाद कराई और आखिरकार एक पक्ष के बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्रा की मौत हो गई थी। न्यायिक अभिरक्षा में लेकर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


Body:मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली पांडे का पुरवा गांव से जुड़ा हुआ है। 2 जुलाई को जमीनी विवाद में बीडीसी सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के नेता आशुतोष मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। वही मारपीट में गंभीर चोट की वजह से भी हत्या होने की बात कही जा रही थी। बाहर हाल विवेचना प्रचलित है और 20000 के इनामिया अभियुक्त जगन्नाथ यादव लंबे समय से पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहे थे। स्वाट टीम और गोसाईगंज पुलिस की संयुक्त पहल पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । बताते चलें कि मामले में दूसरा पक्ष भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए काफी प्रयास किया । लेकिन मेनका गांधी जो कि सुल्तानपुर की सांसद है । हस्तक्षेप पर क्रास मुकदमा नहीं दर्ज हो सका।


Conclusion:बाइट : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने बताया कि सुरौली अंतर्गत गोसाईगंज थाना क्षेत्र में आशुतोष मिश्र हत्याकांड में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें जगन्नाथ यादव पर 20000 का इनाम घोषित किया गया था। यह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे । जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अभिनय न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.