ETV Bharat / state

बीजेपी महामंत्री का बसपा पर पलटवार, यह लोग गलत प्रलोभन देकर वोट लेने का रच रहे हथकंडा

सुलतानपुर जिले लंभुआ में पहली बार निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर सियासत गर्म है. वहीं, जिले में बसपा के प्रचार वाहन को रोके जाने व कार्यालय में कार्यकर्ताओं को बैठने देने के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 3:41 PM IST

बीजेपी चेयरमैन पद प्रत्याशी एवं पार्टी महामंत्री विजय त्रिपाठी

सुलतानपुरः बहुजन समाज पार्टी के वाहन को प्रचार करने से रोके जाने एवं कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नहीं बैठने देने के इल्जाम पर बीजेपी महामंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह टेंडेंसी नहीं है. यह तो बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का हथकंडा रहा है. जिसे बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता जवाब दे चुकी है. भगवान राम के पौराणिक स्थल धोपाप के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मदद लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा.

सुलतानपुर जिले में लंभुआ को नवसृजित नगर निकाय का दर्जा दिया गया है. ‌यहां पहली बार चुनाव होने जा रहा है. 11 मई को मतदान के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह के पांव जमाने की वजह से राजनीतिक हलचल तेज हो गई. बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर इल्जाम लगाया था कि सत्ता के दबाव में उनके वाहनों को प्रचार से रोका जा रहा है. उनके कार्यकर्ताओं को कार्यालय में नहीं बैठने दिया जा रहा है. इसके एवज में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी एवं पार्टी महामंत्री विजय त्रिपाठी ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह हथकंडा बसपा और समाजवादी पार्टी का है, जिसे वह हमारे ऊपर थोप रही है.

चेयरमैन पद प्रत्याशी विजय त्रिपाठी ने कहा कि 'धोपाप में पर्यटन विभाग द्वारा कुछ ऐसा आया हुआ है, जो जानकारी है. आगे क्योंकि हमारी सरकार है, प्रयास होगा कि सरकार से जो और भी बजट ला सकेंगे. उसके लिए भी हम बेहतर से बेहतर प्रयास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी और उसके लोग सत्ता पक्ष के दुरुपयोग और पुलिस द्वारा धमकाने और चुनाव प्रभावित करने का काम नहीं करते हैं, जिस प्रकार से सपा और बसपा करती है. होना यह चाहिए कि सभी लोग अपना चुनाव चिन्ह बताएं और जाकर निवेदन करें. जनता निर्णय करेगी कि किसे चेयरमैन बनाना है. यह लोग गलत प्रलोभन देकर जनता से वोट हासिल करना चाहती हैं. जनता सब जान चुकी है. गलत प्रलोभन देकर वोट लेना चाहते हैं. लंभुआ की सम्मानित जनता इनको लोकसभा और विधानसभा में चुनाव नहीं जवाब दे चुकी है.

पढ़ेंः बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का बयान, अफजाल अंसारी की बेटी टिकट मांगे तो पार्टी जरूर करेगी विचार

बीजेपी चेयरमैन पद प्रत्याशी एवं पार्टी महामंत्री विजय त्रिपाठी

सुलतानपुरः बहुजन समाज पार्टी के वाहन को प्रचार करने से रोके जाने एवं कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नहीं बैठने देने के इल्जाम पर बीजेपी महामंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह टेंडेंसी नहीं है. यह तो बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का हथकंडा रहा है. जिसे बीते विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जनता जवाब दे चुकी है. भगवान राम के पौराणिक स्थल धोपाप के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से मदद लेकर विशेष प्रयास किया जाएगा.

सुलतानपुर जिले में लंभुआ को नवसृजित नगर निकाय का दर्जा दिया गया है. ‌यहां पहली बार चुनाव होने जा रहा है. 11 मई को मतदान के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह के पांव जमाने की वजह से राजनीतिक हलचल तेज हो गई. बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर इल्जाम लगाया था कि सत्ता के दबाव में उनके वाहनों को प्रचार से रोका जा रहा है. उनके कार्यकर्ताओं को कार्यालय में नहीं बैठने दिया जा रहा है. इसके एवज में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी एवं पार्टी महामंत्री विजय त्रिपाठी ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह हथकंडा बसपा और समाजवादी पार्टी का है, जिसे वह हमारे ऊपर थोप रही है.

चेयरमैन पद प्रत्याशी विजय त्रिपाठी ने कहा कि 'धोपाप में पर्यटन विभाग द्वारा कुछ ऐसा आया हुआ है, जो जानकारी है. आगे क्योंकि हमारी सरकार है, प्रयास होगा कि सरकार से जो और भी बजट ला सकेंगे. उसके लिए भी हम बेहतर से बेहतर प्रयास करेंगे. भारतीय जनता पार्टी और उसके लोग सत्ता पक्ष के दुरुपयोग और पुलिस द्वारा धमकाने और चुनाव प्रभावित करने का काम नहीं करते हैं, जिस प्रकार से सपा और बसपा करती है. होना यह चाहिए कि सभी लोग अपना चुनाव चिन्ह बताएं और जाकर निवेदन करें. जनता निर्णय करेगी कि किसे चेयरमैन बनाना है. यह लोग गलत प्रलोभन देकर जनता से वोट हासिल करना चाहती हैं. जनता सब जान चुकी है. गलत प्रलोभन देकर वोट लेना चाहते हैं. लंभुआ की सम्मानित जनता इनको लोकसभा और विधानसभा में चुनाव नहीं जवाब दे चुकी है.

पढ़ेंः बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का बयान, अफजाल अंसारी की बेटी टिकट मांगे तो पार्टी जरूर करेगी विचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.