ETV Bharat / state

Murder in Sultanpur : सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या, भाई गंभीर रूप से घायल - युवक की गोली मारकर हत्या

सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या
सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:24 PM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दो भाइयों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वारदात कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के घासीपुर गांव के पास हुई है. घायल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के जासा पारा निवासी निवासी दो सगे भाई आशुतोष सिंह और गौरव सिंह पुत्र करमराज सिंह घासीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आए थे. दोनों बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं और भाग गए. गोली गौरव के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीकांड की सूचना पर स्थानीय नागरिक भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. वहीं आशुतोष के पैर में चोट आई है. घायल आशुतोष ने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अचानक बाइक से दो युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जब तक कुछ समझ पाते भाई गौरव की सिर में गोली लगने से मौत हो गई और बदमाश मौके से भाग निकले.

गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल को सीएचसी ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है. वहीं गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे. घटना का जायजा लेते हुए कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष कोतवाली देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस टीम मौके पर है. जांच की जा रही है. तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath पर राहुल गांधी के बयान से संतों में आक्रोश, कहा-कांग्रेस नेता पहले अपना डीएनए चेक कराएं

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दो भाइयों पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि गोली लगने से दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वारदात कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के घासीपुर गांव के पास हुई है. घायल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के जासा पारा निवासी निवासी दो सगे भाई आशुतोष सिंह और गौरव सिंह पुत्र करमराज सिंह घासीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आए थे. दोनों बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं और भाग गए. गोली गौरव के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीकांड की सूचना पर स्थानीय नागरिक भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. वहीं आशुतोष के पैर में चोट आई है. घायल आशुतोष ने बताया कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अचानक बाइक से दो युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं. जब तक कुछ समझ पाते भाई गौरव की सिर में गोली लगने से मौत हो गई और बदमाश मौके से भाग निकले.

गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घायल को सीएचसी ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है. वहीं गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वारदात की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे. घटना का जायजा लेते हुए कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष कोतवाली देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, पुलिस टीम मौके पर है. जांच की जा रही है. तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath पर राहुल गांधी के बयान से संतों में आक्रोश, कहा-कांग्रेस नेता पहले अपना डीएनए चेक कराएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.