सुलतानपुर में पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. बगैर मास्क के सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए क्विक रिएक्शन टीम बुलायी गयी. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और लोगों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. एसपी ने बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से मास्क पहनने का वादा लिया और फिर इसके बाद लोगों को जाने दिया.
50 लोगों को बंदी वाहन में बैठाया गया
इस दौरान करीब 50 लोगों को बंदी वाहन में बैठा लिया गया. इस दौरान उन्हें मास्क दिए गये और मास्क पहनने को लेकर जागरुक किया गया. एसपी ने कहा कि वह खुद और अपने परिजनों को भी बिना मास्क पहने नहीं निकलने दें. सभी से मास्क पहनने का वादा लेकर छोड़ दिया गया.