सुलतानपुर : 'कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों'. इस कहावत को सुलतानपुर की बेटी अनन्या ने चरितार्थ कर दिखाया है. इसके बाद अब अनन्या नृत्य गुरु बनने की चाहत से आगे चल पड़ी है. केंद्रीय विद्यालय में उसके इस लक्ष्य को लेकर अभूतपूर्व स्वागत और उत्साहवर्धन किया गया.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुरः हादसों से गरीब असहायों की नहीं जाएगी जान, युवा करेंगे रक्तदान
बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है अनन्या
अनन्या का विश्व रिकॉर्ड बहुत से नए बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है. बच्चे उनसे पूछते हैं उनके साथ खेलते हैं और गर्व महसूस करते हैं. अभिभावक और शिक्षक भी अनन्या के विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद खासे उत्साहित हैं. केंद्रीय विद्यालय में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर अनन्या को सम्मानित किया गया और बच्चों को चॉकलेट वितरित कर एक जश्न का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
अनन्या ने 24 मिनट में 2306 राउंड लगाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया. यह हमारे विद्यालय की भी बेहतरीन छात्रा है. डांस कोरियोग्राफर बनने की दिशा में विद्यालय की तरफ से हरसंभव मदद की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान जो पढ़ाई अधूरी रह जाती है. उसे पूरा कराने के लिए शिक्षकों की टीम लगाई गई है.
-कृष्णा प्रसाद यादव, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय